
akshay kumar
पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पीआके में एयर स्ट्राइक करते हुए आतकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार और सेना को सवालों के कटघरे में खड़ा कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रहे हैं। कुछ अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए और सबूतों की बात कर रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ऐसे लोगों को लताड़ लगाई है जो सेना की इस कार्यवाही के सबूत मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम भारत के वीर जवानों की बहादुरी और उनकी वीरता पर राजनीति ना करें।
अक्षय ने कहा कि देश के वीर अपना जीवन देश पर क़ुर्बान करते हैं। ऐसे में सबूत मांगना ग़लत है। मुझे सबूत नहीं चाहिए और उम्मीद करता हूं, बाकी लोग भी ऐसा ना करें। देश के वीर जवान जो अपना सुख छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं ताकि हम अपने घरों में चैन की नींद सो सकें। ऐसे में उन जवानों की वीरता का हम सबूत कैसे मांग सकते हैं।
साथ ही अक्षय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'केसरी' की शूटिंग के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि जब एक सैनिक को लड़ाई के दौरान गोली लगती है तो मौत और उस एक मिनट में सैनिक कैसा महसूस करता है। उन्होंने कहा,'मैं महसूस कर सका कि जब वह शहीद हमारी सुरक्षा के लिए गोली खाकर मौत के मुंह में पहुंचता है तो उसके दिमाग़ में एक साथ कितने और कैसे ख़्याल आते होंगे।'
Updated on:
07 Mar 2019 06:53 pm
Published on:
07 Mar 2019 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
