बॉलीवुड

बॅालीवुड ने पीएम मोदी से की गुजारिश, उठाई पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देने की मांग

मंगलवार को AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर पाकिस्तानी एक्टर्स, फिल्म एसोसिएशन और मीडिया पर्सन को कोई भी वीजा जारी करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है।

Feb 27, 2019 / 11:07 am

Riya Jain

Aicwa letter to pm modi demands shutdown on visa to pakistani actors

भारत ने हाल में Pulwama आतंकी हमले का जवाब देते हुए Air Strikeकी। इसके बाद से Pakistan बौखलाया नजर आ रहा है। अब दोनों ओर से गर्मागर्मी देखने को मिल रही है। एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश में भारतीय फिल्मों को बैन करने का फैसला लिया है। साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि अब से कोई भी भारतीय फिल्में और विज्ञापन पाकिस्तान में रिलीज नहीं किए जाएंगे। पर अब पड़ोसी देश के इस फरमान के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) भी एक्शन में आ गया है।

 

पुलवामा अटैक के बाद से भारत के निर्माताओं ने पहले ही पाकिस्तान में फिल्मों की रिलीज रद्द करने का फैसला ले लिया था। अब मंगलवार को AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर पाकिस्तानी एक्टर्स, फिल्म एसोसिएशन और मीडिया पर्सन को कोई भी वीजा जारी करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है। AICWA ने लेटर में लिखा, ‘भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर पाकिस्तान में बैन लगने के बाद हम पूरी फिल्म और मीडिया एसोसिएशन की तरफ से पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना दिए जाने का अनुरोध करते हैं।’

 

https://twitter.com/ANI/status/1100456406526844928?ref_src=twsrc%5Etfw
mom-star-cast

आगे लिखा गया, ‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सरकार ठोस कार्यवाही करे और पाकिस्तान जैसे आतंकवादी फंडिंग करने वाले देशों पर सख्त प्रतिबंध लगाए। 1.3 बिलियन का पूरा देश पाकिस्तान के इस आतंकी प्रायोजक अपराधियों से लड़ने में आपके साथ है।’

 

pakistani-actors

इस खत में आगे लिखा है, ‘पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भारतीय वायुसेना, भारत सरकार पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इस तरह का साहसी और जिम्मेदार जवाब देने के लिए गर्व है। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार ऐसा करना जारी रखेगी। हमें उम्मीद है कि आप जल्द ही भारत के 1.3 अरब लोगों द्वारा किए गए इस अनुरोध को जारी करने का विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय को आदेश देंगे।’ अब देखना होगा की भारत सरकार पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देने के अनुरोध पर क्या फैसला लेती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॅालीवुड ने पीएम मोदी से की गुजारिश, उठाई पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.