गर्लफ्रेंड के साथ शादी अटेंड करने पहुंचे सुनील शेट्टी के बेटे, बहन की दोस्त से ही कर बैठे प्यार…..
•Feb 04, 2020 / 04:20 pm•
भूप सिंह
बॉलीवुड में अन्ना के नाम से मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी Suniel Shetty के बेटे अहान फिल्म Ahan Shetty 'आरएक्स 100' RX 100 से डेब्यू करने जा रहे हैं। लेकिन सिल्वर स्क्रीन आने से पहले अहान अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हैं।
लवबर्ड को अक्सर एक-साथ आउटिंग या पार्टीज में एक-साथ देखा जाता है। हाल ही में आहान को गर्लफ्रेंड तानिया के साथ अरमान जैन की शादी में स्पॉट किया गया, इस दौरान दोनों में शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली।
लवबर्ड को अक्सर एक-साथ आउटिंग या पार्टीज में एक-साथ देखा जाता है। हाल ही में आहान को गर्लफ्रेंड तानिया के साथ अरमान जैन की शादी में स्पॉट किया गया, इस दौरान दोनों में शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली।
इस दौरान आहान ऑल ब्लैक कोट पैंट में हैंडसम दिखाई दिए। वहीं तानिया सिल्वर व्हाइट शिमरी लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। तानिया ने अपने लुक को मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया हुआ है। मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स हसीना की खूबसूरती को कम्पलीट कर रहे हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / बहन की गर्लफ्रेंड से ही प्यार कर बैठे सुनील शेट्टी के बेटे अहान, जानें कौन है वो, देखें तस्वीरें