दरअसल संजय दत्त ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई और राज और किस्सों को दुनिया के सामने पेश करने का मन बना लिया है और जल्द ही उनकी ऑटोबायोग्राफी सामने आने वाली है।लेकिन इसे पढ़ने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। संजय दत्त की ऑटोबायोग्राफी साल 2019 में रिलीज होगी।
संजू की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !
इस किताब के बारे में बताते हुए संजय दत्त ने कहा था, ‘मुझे किस्मत से एक ऐतिहासिक जिंदगी निभाने का मौका मिला, मेरी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरपूर और दुख-सुख से भरी हुई है। मेरी जिंदगी में इतनी मजेदार कहानियां है जिसे सुनाने का मौका मुझे कभी नहीं मिला। इसीलिए मैं अपनी कहानियों, अनुभव और भावनाओं को दुनिया में हर तरफ पाठकों के साथ शेयर करना चाहता हूं।’
बता दें, हाल ही में यासिर उस्मान की लिखी किताब , ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स क्रेजी बॉय’, इसी साल जारी हुई थी। इस किताब में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया गया था हालांकि इसके जारी होने के बाद संजय दत्त ने खुद को इससे अलग करते हुए ट्वीट किया था, ‘मुझे उम्मीद है कि बेहतर ज्ञान जीतेगा, और कोई किताब मेरी और मेरे परिवार को दुख नहीं पहुंचाएगी। मेरी आधिकारिक आत्मकथा जल्द ही आएगी जोकि प्रमाणिक होगी और तथ्यों पर आधारित होगी।’
तारक मेहता…’ के निर्माताओं ने शो के जरिए दी डॉ. हंसराज हाथी को श्रद्धांजली, देखें VIDEO