साल 2018 में श्रीदेवी को मॉम फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (मरणोपरांत) का अवॉर्ड से नमाजा गया था। लेकिन निर्देशक शेखर कपूर नहीं चाहते थे कि श्रीदेवी को ये अवॉर्ड दिया जाए। शेखर कपूर का कहना था कि मैं वादा करता हूं यह इसलिए नहीं कि वह मेरे करीबी थीं। हर सुबह जब मैं यहां आता था मैं हर किसी से यही कहता था कि दोबारा वोट करते हैं। मैं सबकी तरफ देखता था, बात करता था और कहता था कि श्रीदेवी का नाम नहीं होना चाहिए… श्रीदेवी नहीं।’
शेखर कपूर के मुताबिक मैं हमेशा कहता था कि उसे अवॉर्ड इसलिए मत दो क्योंकि वह अब हमारे बीच नहीं है। ऐसा करना और लड़कियों के साथ नाइंसाफी होगा। उन्होंने भी दस बारह साल मेहनत से काम किया है। उनके भी करियर की बात है।’ आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था।