तलाक के 25 दिन बाद हार्दिक की एक्स-वाइफ नताशा की हुई घर वापसी! लेटेस्ट पोस्ट में दिया हिंट
नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक
दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने नताशा को लेकर एक पोस्ट की है। इसमें उसने बताया है कि नताशा और हार्दिक के तलाक का कारण क्या है। यूजर ने रेडिट नतासा स्टेनकोविक द्वारा लाइक किए गए पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए।Malaika Arora से ब्रेकअप के बीच इस एक्ट्रेस से जुड़ा अर्जुन कपूर का नाम, क्या कर रहे हैं सीक्रेट डेटिंग?
उनके द्वारा लाइक किए गए रील धोखाधड़ी और इमोशनल एब्यूज के बारे में थे। यूजर ने इस पोस्ट का कैप्शन भी दिया, “नतासा स्टेनकोविक ने धोखाधड़ी और इमोशनल एब्यूज के बारे में रील लाइक की।” साथ में सवाल भी पूछा कि क्या हार्दिक पांड्या ने उनके साथ चीटिंग की।जब अभिषेक बच्चन ने सबके सामने कहा था ‘पत्नी हमेशा सही होती है’, ऐसा था ऐश्वर्या राय का रिएक्शन
लोगों ने की नताशा की आलोचना
इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोग नताशा के समर्थन में आए। वहीं कुछ लोग तलाक के 1 महीने बाद ही ऐसी पोस्ट को लाइक करने को लेकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। हम यहां आपको ये बताना चाहते हैं कि हार्दिक ने नताशा को धोखा दिया इस बात का समर्थन हम नहीं कर रहे हैं। ऐसी बातें सोशल मीडिया पर हो रही हैं।मलाइका अरोड़ा को अरबाज से हुआ था लव एट फर्स्ट साइट, एक सीक्रेट अफेयर बना तलाक की वजह?
अब कहां है नताशा
‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘एक्शन जैक्सन’ और अन्य फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नताशा ने इस पर अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है। मगर रेडिट की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। नताशा इन दिनों अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने होमटाउन सर्बिया में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। वो यहां की अपडेट्स अपने सोशल मीडिया पर देती रहती हैं।अभी कुछ दिन पहले 31 जुलाई को नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य के चौथे बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं।