बॉलीवुड

हार्दिक पांड्या से तलाक को 1 महीना भी नहीं हुआ और नताशा करने लगी ऐसी हरकतें, हुआ खुलासा

Natasa Stankovic: नताशा-हार्दीक के तलाक को एक भी महीना पूरा नहीं हुआ और नताशा ने कुछ ऐसा किया की लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।

मुंबईAug 12, 2024 / 06:21 pm

Jaiprakash Gupta

Natasa Stankovic: इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा पांड्या का तलाक हो चुका है। 18 जुलाई को उन्होंने अपने डाइवोर्स की अनाउंसमेंट की थी। उसके बाद से ही नताशा और हार्दिक अलग रह रहे हैं।
मगर अभी उनके तलाक को एक भी महीना पूरा नहीं हुआ कि नताशा ने कुछ ऐसा किया की लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

तलाक के 25 दिन बाद हार्दिक की एक्स-वाइफ नताशा की हुई घर वापसी! लेटेस्ट पोस्ट में दिया हिंट

नताशा और हार्दिक पांड्या का तलाक

दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने नताशा को लेकर एक पोस्ट की है। इसमें उसने बताया है कि नताशा और हार्दिक के तलाक का कारण क्या है। यूजर ने रेडिट नतासा स्टेनकोविक द्वारा लाइक किए गए पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए। 
यह भी पढ़ें

Malaika Arora से ब्रेकअप के बीच इस एक्ट्रेस से जुड़ा अर्जुन कपूर का नाम, क्या कर रहे हैं सीक्रेट डेटिंग?

natasa Stankovic hardik pandya divorce
उनके द्वारा लाइक किए गए रील धोखाधड़ी और इमोशनल एब्यूज के बारे में थे। यूजर ने इस पोस्ट का कैप्शन भी दिया, “नतासा स्टेनकोविक ने धोखाधड़ी और इमोशनल एब्यूज के बारे में रील लाइक की।” साथ में सवाल भी पूछा कि क्या हार्दिक पांड्या ने उनके साथ चीटिंग की।
यह भी पढ़ें

जब अभिषेक बच्चन ने सबके सामने कहा था ‘पत्नी हमेशा सही होती है’, ऐसा था ऐश्वर्या राय का रिएक्शन

लोगों ने की नताशा की आलोचना

natasa Stankovic hardik pandya
इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोग नताशा के समर्थन में आए। वहीं कुछ लोग तलाक के 1 महीने बाद ही ऐसी पोस्ट को लाइक करने को लेकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। हम यहां आपको ये बताना चाहते हैं कि हार्दिक ने नताशा को धोखा दिया इस बात का समर्थन हम नहीं कर रहे हैं। ऐसी बातें सोशल मीडिया पर हो रही हैं।
यह भी पढ़ें

मलाइका अरोड़ा को अरबाज से हुआ था लव एट फर्स्ट साइट, एक सीक्रेट अफेयर बना तलाक की वजह?

अब कहां है नताशा

‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘एक्शन जैक्सन’ और अन्य फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नताशा ने इस पर अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है। मगर रेडिट की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। नताशा इन दिनों अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने होमटाउन सर्बिया में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। वो यहां की अपडेट्स अपने सोशल मीडिया पर देती रहती हैं।
अभी कुछ दिन पहले 31 जुलाई को नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य के चौथे बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हार्दिक पांड्या से तलाक को 1 महीना भी नहीं हुआ और नताशा करने लगी ऐसी हरकतें, हुआ खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.