पद्मनाभस्वामी मंदिर सुरक्षा समिति ने केरल के मुख्य सचिव जिजी थॉमसन को उनकी गैर संवैधानिक टिप्पणी और मंदिर के खिलाफ उनकी कार्रवाई के लिए तत्काल प्रभाव से पद से हटाए जाने की मांग की है।
समिति के महासंयोजक पी. सुधाकरण ने एक बयान में कहा कि चर्चों को बढावा देने की बात कहने वाले थॉमसन को असंवैधानिक टिप्पणी करने के लिए तत्काल प्रभाव से उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि थॉमसन के आदेश पर ही मंदिर में लगे बरगद के पेड़ को काटा गया था। सुधाकरण ने आरोप लगाया कि थॉमसन ने अपने आधिकारिक स्थिति और अन्य धर्मों की भावनाओं की अनदेखी कर ‘ऑपरेशन अनंत’ चलाया जिसका मकसद पद्मनाभस्वामी मंदिर को क्षतिग्रस्त करना था।
इस बीच ‘हिंदू ऐक्य वेदी संगठन’ के महासचिव कुम्मनाम राजशेखरन ने केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री उम्मन चांडी से आग्रह किया कि वह मुख्य सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने थॉमसन पर आरोप लगाया कि पद संभालने के बाद से ही वह ईसाई धर्म को बढ़ावा देने की वकालत करते रहे हैं।
गौरतलब है कि थॉमसन ने दो दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि वह ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार के चर्च के मिशन को आगे बढाने के रास्ते तलाश रहे हैं। उन्होंने धर्मांतरण की वकालत करते हुए कहा था कि वह चर्च के पुत्र हैं और उन्हें इस बारे में बातचीत करने में कुछ भी गलत नहीं लगता। इस कार्यक्रम में राज्यपाल भी मौजूद थे।
Hindi News / 71 Years 71 Stories / केरल के मुख्य सचिव जिजी थॉमसन को पद से हटाने की उठी मांग