अब इसके बाद एक और फिल्मी हस्ती का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है। और वो हैं मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड एक्टर नीलकांत फुले जिन्हें नीलू फुले के नाम से भी जाना जाता है। बताया जा रहा है कि उन पर टिप्स कंपनी के रमेश तौरानी फिल्म बनाएंगे। रमेश तौरानी ने उनकी बेटी गार्गी नीलकांत फुले से उन पर फिल्म बनाने के राइट्स ले लिए हैं। फिल्म की शूटिंग भी अगले साल से शूरू हो जाएगी।
बता दें रमेश तौरानी ये दूसरू बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इससे पहले वो एक बायोपिक फिल्म बना चुकें है, फिल्म का नाम ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ है। इस फिल्म को बनाए हुए लगभग एक दशक हो चुका है, इस फिल्म में अजय देवगन ने काम किया था। अब जो फिल्म रमेश बनाने जा रहे हैं अगर उनकी बात करें तो नीलू ने पहले थियेटर की दुनिया में काम किया था, फिर उसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्का जन्म 1930 में पुणे में हुआ था। उनकी पहली फिल्म ‘एक गाव बारा भानागाड़ी’ थी जो साल 1956 में आई थी। इसके बाद उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया। उन्हें फिल्मों में विलेन की भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्मों में ऐसी एक्टिंग की थी कि लोग उन्हें सच में विलेन समझने लगे थे।
बता दें रमेश तौरानी ये दूसरू बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इससे पहले वो एक बायोपिक फिल्म बना चुकें है, फिल्म का नाम ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ है। इस फिल्म को बनाए हुए लगभग एक दशक हो चुका है, इस फिल्म में अजय देवगन ने काम किया था। अब जो फिल्म रमेश बनाने जा रहे हैं अगर उनकी बात करें तो नीलू ने पहले थियेटर की दुनिया में काम किया था, फिर उसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्का जन्म 1930 में पुणे में हुआ था। उनकी पहली फिल्म ‘एक गाव बारा भानागाड़ी’ थी जो साल 1956 में आई थी। इसके बाद उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया। उन्हें फिल्मों में विलेन की भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्मों में ऐसी एक्टिंग की थी कि लोग उन्हें सच में विलेन समझने लगे थे।
अगर बात करें हिंदी फिल्मों की तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘कुली’, दिलीप कुमार के साथ ‘मशाल’ और अनुपम खेर के साथ ‘सारांश’ में काम किया था। 78 वर्ष कि उम्र में साल 2009 की 13 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके जाने के बाद भी वो अभी अपने फैंस के दिलों में अभी जिंदा हैं और देखिए आज उनकी बायोपिक बनाई जा रही है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वो एक्टर तो थे ही मगर एक्टर होने के साथ ही सोशल एक्टिविस्ट और फ्रीडम फाइटर भी रहे हैं।
यह भी पढ़े – ‘पुष्पा 2’ से सामंथा का आइटम नम्बर हुआ कट, जानिए क्या है डायरेक्टर का फैसला
यह भी पढ़े – ऋतिक रोशन के फैन ने की दीवानगी की हद पार, एक महीने में तैयार की ये शानदार गिफ्ट