काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के कुछ समय बाद तक उन्हें देवगन परिवार में ढलने में परेशानी आई थी। ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि उनका नेचर बाकी सब लोगों से बेहद अलग था। एक ओर काजोल जहां आउटगोइंग, अपनी दिल की बात साफ कहने वाली और चर्पी व्यक्तित्व वाली थीं, तो वहीं दूसरी ओर देवगन परिवार में सभी बेहद शांत और सॉफ्ट स्पोकन लोग थे। उनके लिए शादी के बाद यह सारी चीजें काफी अलग थी। इसी कारण वह कम बोलती थीं। इतना ही नहीं वह अपनी मर्जी से किचन में भी नहीं जाती थी। वहीं काजोल ने यह भी बताया था कि वह अजय की मां को मां कहकर नहीं बल्कि आंटी कहकर बुलाती थी लेकिन इस पर अजय की मां ने काजोल से कभी शिकायत नहीं की थी। ऐसे में एक बार वीणा देवगन की किसी दोस्त ने इस बात पर एतराज किया था लेकिन इस पर वीणा देवगन ने जो कहा वह हर सास को सुनना चाहिए। दरअसल आंटी बुलाए जाने की बात पर वीणा ने काजोल का साथ देते हुए मां न बुलाए जाने पर कहा ”जब बोलेगी दिल से बोलेगी”
यह भी पढ़ें