scriptजानिए शादी के बाद इन स्टार्स के लिए क्यों है दिवाली इतनी ख़ास | After Marriag these newly married couple will celebrate first diwali | Patrika News
बॉलीवुड

जानिए शादी के बाद इन स्टार्स के लिए क्यों है दिवाली इतनी ख़ास

देशभर में दिवाली की धूमधाम
बॉलीवुड के नए शादीशुदा जुड़ों की ये पहली दिवाली

Oct 26, 2019 / 04:03 pm

Shweta Dhobhal

bollywood couple

नई दिल्ली। देशभर में दिवाली की खूब धूमधाम छाई हुई है। दिवाली त्योहार सबके लिए बेहद ही खास़ होता है लेकिन ये दिवाली उन कपल्स के लिए बेहद खास़ होगी जिनकी ये पहली दिवाली होगी। बॉलीवुड पर भी दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। इस बार बॉलीवुड के कई नए जोड़े साथ में मिलकर अपनी पहली दिवाली को मनाएंगे। जिसमें शामिल हैं ये कुछ कपल।

पिछले ही साल नवंबर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी शादी के बंधन में बंध गए थे। इस साल बॉलिवुड के इस रोमांटिक कपल की सबसे पहली दिवाली है।

deepveer.jpg

प्रियंका चोपड़ा ने पिछले ही साल 1 दिसम्बर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से भव्य शादी की थी। इस सिलेब्रिटी कपल का यह पहली दिवाली है और यकीनन बहुत चकाचौंध से भरी होगी।

nick_and_priyanka_1.jpg

मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इस कपल के लिए भी यह दिवाली होगी सबसे खास। आपको ये भी बता दें कि कपिल जल्द ही पापा भी बनने वाले हैं।

kapil-sharma-wife-ginni-chatrath.jpg

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जानिए शादी के बाद इन स्टार्स के लिए क्यों है दिवाली इतनी ख़ास

ट्रेंडिंग वीडियो