बॉलीवुड

कुशल पंजाबी की खुदखुशी से उनकी मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, दोस्त से बोलीं- वो कल तुमसे मिला था

टीवी व बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी की मौत से हर कोई हैरान है। कुशल पंजाबी ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी। कुशल का शव उनके बांद्रा स्थित घर पर मिला। उनका दोस्त हो या को-एक्टर कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कुशल अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Dec 28, 2019 / 05:01 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: टीवी व बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi Suicide) की मौत से हर कोई हैरान है। कुशल पंजाबी ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली थी। कुशल का शव उनके बांद्रा स्थित घर पर मिला। उनका दोस्त हो या को-एक्टर कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कुशल अब इस दुनिया में नहीं हैं। जॉन अब्राहम, अक्षय कुमार, करणवीर बोहरा, फरहान अख्तर जैसे कई सितारों ने कुशल को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी हैं। वहीं अब कुशल के दोस्त का बयान सामने आया है।
कुशल के दोस्त चेतन हंसराज ने बताया था कि कुशल डिप्रेशन में थे जिस वजह से उन्होंने खुदखुशी जैसा कदम उठाया। इसके बाद अब कुशाल टंडन ने बताया कि ‘मैं कुशल का बहुत करीबी दोस्त तो नहीं था लेकिन मैं उससे एक दिन पहले ही रेस्त्रां में मिला था।’ जब मुझे उसकी आत्महत्या के बारे में पता चला तो मैं हैरान रह गया। वो एक सुलझा हुआ इंसान था । मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठाया, ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए। मैं उसकी मां और बहन से भी मिला । उसके माता-पिता इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं । वो बहुत बुरी तरह से रोए जा रहे थे।’
‘मुझे याद है कि मैं उसकी मां से मिलने गया तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि तुम भी कुशल हो ना? यहां रुक जाओ, मेरे पास बैठ जाओ । वो कल तुम्हारी पार्टी में था ना? क्या वो ठीक था? कुशल अपने परिवार में एकलौता बेटा था । वो लोग बुरी तरह टूट गए हैं’। आपको बता दें कि कुशल (Kushal Punjabi) ने 24 घंटे पहले ही आत्महत्या का मन बना लिया था। इस बारे में उसने लिखा है कि कुशल ने अपने ग्रॉसरी स्टोर और नौकरों की पेमेंट आदि 24 घंटे पहले ही क्लीयर किया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कुशल पंजाबी की खुदखुशी से उनकी मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, दोस्त से बोलीं- वो कल तुमसे मिला था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.