दरअसल हॉट सीट पर जयेश चौहान के एक कंटेस्टेंट बैठे और उन्होंने अपना किस्सा सुनाना शुरू किया। गेम खेलते-खेलते बीच में जयेश ने बताया कि कैसे लोग उन्हें अमिताभ बच्चन से कंपेयर करते और मजाक उड़ाते। जयेश चौहान ने बताया कि लोग उनकी लंबाई का मजाक उड़ाते और कहते, ‘ए अमिताभ बच्चन, कहां जा रहा है?’ यह सुनकर अमिताभ हंस पड़े। तब अमिताभ ने अपनी जवानी के दिनों का एक किस्सा सुनाया। अमिताभ बच्चन ने बच्चन ने बताया कि जब वह सच धज के बाहर निकलते थे तो लोग उन्हें ऊंट कर कर बुलाते थे। लोग मुझे कहते थे,”ऐ ये ऊंट कहा जा रहा है” अमिताभ बच्चन के इस जवाब पर लोग ठहाके मार लार हंसने लगे। अमिताभ ने भी तुरंत मजाक जो यहीं खत्म कर खेल शुरू कर दिया।
आपको बता दें अमिताभ बच्चन फिल्मों में आने से पहले कोलकाता में रेडियो एनाउंसर और शिपिंग कंपनी में एक्जीक्यूटिव के तौर भी काम कर चुके थे। उस समय उनकी सैलरी 800 रुपए हुआ करती थी। साल 1968 में वह मुंबई आए थे। आपको बता दें अमिताभ बच्चन हाल ही में चेहरे फिल्म में नजर आए थे। और जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रनवे 34’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। ‘रनवे 34’ को अजय देवगन डायरेक्ट कर रहे हैं।