फिल्म फेयर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘गदर 2’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म निर्माताओं ने ‘बॉर्डर’ का पार्ट 2 बंनाने का सोचा है। साथ ही ‘गदर 2’ ने निर्माताओं को पुनर्विचार करने के लिए भी प्रेरित किया है। सनी देओल का अनुभव, आयुष्मान खुराना की प्रतिभा और अहान शेट्टी जैसे नए चेहरे के सम्मोहक मिश्रण फिल्म को उचाई पर लेकर जाएगी। ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी देशभक्ति के उत्साह और भावनात्मक प्रतिध्वनि को फिर से जगाने का वादा करती है।”
साल 1997 में ‘बॉडर’ ने मचाया था धमाल
‘बॉडर’ की बात करें तो साल 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म को जो जे.पी.दत्ता ने लिखी थी। इसके को प्रोड्यूस और डायरेक्टर भी वो खुद थे। इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, पूजा भट्ट, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार शामिल थे। यह एक बड़ी कमर्शियल हिट साबित हुई थी और इसे तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे।
‘बॉडर’ की बात करें तो साल 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। इस फिल्म को जो जे.पी.दत्ता ने लिखी थी। इसके को प्रोड्यूस और डायरेक्टर भी वो खुद थे। इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, पूजा भट्ट, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार शामिल थे। यह एक बड़ी कमर्शियल हिट साबित हुई थी और इसे तीन नेशनल अवॉर्ड मिले थे।