अनिल शर्मा की नई फिल्म
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 की बड़ी सफलता के बाद, अपनी अगली फिल्म वनवास की घोषणा की है। ये घोषणा दशहरे के दिन की गई है, जहां मेकर्स ने दिलचस्प कहानी का एक प्रीव्यू दिया है। फिल्म एक टाइमलेस थीम को छूती है, जो एक पुरानी कहानी से प्रेरित है, जहां फर्ज, सम्मान और इंसान द्वारा किए गए काम के परिणाम उनके जीवन को कैसे बदलते हैं, दिखाया गया है। यह भी पढ़ें
पहली बार पर्दे पर दिखेगी इस एक्ट्रेस के साथ आर. माधवन की जोड़ी, बॉक्स ऑफिस जाएगा हिल
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें “अपने ही अपनों को देते हैं: वनवास” का फर्स्ट लुक दिखाया गया है। वीडियो में फिल्म की एक्साइटमेंट को जबरदस्त विजुअल्स और एक धमाकेदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ कैप्चर किया गया है। यह भी पढ़ें
TMKOC: टप्पू के साथ जुड़ा था बबीता जी नाम, डेटिंग रूमर्स पर राज अनादकट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं मुनमुन…
राम राम गाना
इसमें राम राम गाना भी है, जो फिल्म के दिव्य माहौल को और बेहतर बनाता है और ये गाना अपनी रिलीज के साथ बेशक दर्शकों के दिलों को जीतने वाला है। उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा है: कहानी जिंदगी की….कहानी जज्बात की. कहानी अपनों के विश्वास की! यह भी पढ़ें
गदर मचाने आ रहे हैं अजय देवगन और सनी देओल, Son Of Sardaar 2 की रिलीज डेट हुई कन्फर्म
‘वनवास’ के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, “रामायण और वनवास एक अलग ही कहानी है जहां बच्चे अपने माता-पिता को वनवास दिलाते हैं। कलयुग का रामायण जहां अपने ही देते हैं अपनों को वनवास।” यह भी पढ़ें
‘मर्डर’ के हिट होने के बाद रोती थीं मल्लिका शेरावत, बोलीं- बड़े स्टार्स करते थे ऐसी हरकत और महेश भट्ट…
अनिल शर्मा की फिल्में
अनिल शर्मा ने ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’, ‘अपने’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में डायरेक्ट की हैं। अब जब उनकी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज हो चुका है, तो दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है और सबको फिल्म के बारे में और डिटेल्स का इंतजार है। यह भी पढ़ें