फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट करके डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बयान के बाद गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- एक तरफ ट्रंप भारत और पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हैं और दूसरी तरफ वो ये कहते हैं कि अगर मोदी जी ने उन्हें एचसीक्यू की दवाई नहीं दी तो वो जवाबी कार्रवाई करेगा। दोस्त ऐसे खिंचाई नहीं करते हैं। दोस्त नर्मी से पूछते हैं। दोस्त रिक्वेस्ट करते हैं धमकाते नहीं हैं। शायद मोदी जो को अपनी और ट्रंप की दोस्ती के बारे में फिर से विचार करने की आवश्यकता है।
फराह ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया है जिसमें वो कह रही हैं ट्रंप को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्रता से बात करनी चाहिए थी। बता दें कि फराह खान अली पेशे से एक जूलरी डिजाइनर हैं और बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी भी हैं। वो अक्सर राजनीतिक और सोशल मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं देती रहती हैं।
गौरतलब हो कि भारत ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर रोक लगा दी है। इसकी मांग तेजी से बढ़ गई है क्योंकि कोरोना वायरस में IMRC के सुझाव के बाद इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत में भी अब कोरोना के मरीजों की संख्या 4000 के पार पहुंची चुकी है।