दरअसल, कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शहनाज और पारस के शो मुझसे शादी करोगे का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है। प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनीष पॉल शहनाज से कहते हैं- ‘आपने सुना है ना प्यार अंधा होता है। उसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए दूल्हे का चुनाव करेंगे।’ जिसके बाद शहनाज की आंखों में पट्टी बांधकर लड़कों को चेक करना होता है। इसके बाद शहनाज मनीष से कहती हैं- ‘ये जो आखिरी वाला था न उसे पकड़कर मुझे सिद्धार्थ शुक्ला वाली फीलिंग आई।’ उसके बाद जब शहनाज पट्टी हटाती हैं तो सिद्धार्थ को देखकर खुशी से उछल पड़ती हैं।
वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि सिद्धार्थ मनीष से कहते हैं कि ‘मैं उसका दोस्त हूं और मैं हमेशा उसके लिए खड़ा रहूंगा। इतना बड़ा मौका है और मैं न रहूं, ऐसा हो ही नहीं सकता।’ इसे सुन शहनाज की आंखों में आंसू आ जाते हैं। सिडनाज के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा शहनाज का साथ देने इसमें रश्मि देसाई भी आएंगी।