अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के अचानक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप (Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan corona positive) मच गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने नीतू कपूर का बर्थडे सेलिब्रेशन पर भी कोरोना का खतरा बताया। करण जौहर, नीतू कपूर और रणबीर कपूर को कोरोना होने की खबर फैलने (Karan Ranbir Neetu corona positive) के बाद रिद्धिमा कपूर ने एक पोस्ट ने सब साफ कर दिया।
उन्होंने इस खबर को एक फेक न्यूज बताया और ऐसी न्यूज फैलाने वाले की क्लास (Fake news of Karan Neetu Ranbir corona) भी लगाई। अमिता वशिष्ट नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा था- कन्फर्म: रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करण जौहर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने रिद्धिमा कपूर द्वारा होस्ट की गई पार्टी को अटेंड किया था।
रिद्धिमा ने इस यूजर के फेक ट्वीट का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम (Riddhima post on kapoor family corona positive) पर लिखा- लोगों का ध्यान चाहिए?? कम से कम इसकी जांच तो करो, क्लीयर तो करो। हम फिट हैं, हम सही हैं। ऐसी अफवाह फैलाना बंद करो। बता दें कि अमिताभ बच्चन के परिवारवालों और उनके घर के स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Aishwarya Jaya corona report negative) आई है। वहीं अमिताभ और अभिषेक का इलाज नानावटी अस्पताल में चल रहा है। अभी उनकी तबीयत स्थिर है।