बॉलीवुड

कंगना रनौत ने बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक को किया याद, कहा ‘मुझ पर भी कोई तेजाब फेंक सकता है’

Acid Attack : दिल्ली में हुए एक एसिड हमले के रिएक्शन में कंगना रनौत ने सालों पहले अपनी बहन रंगोली पर हुए इसी तरह के हमला किए जाने के बाद के अपने संघर्ष को शेयर किया है।

Dec 15, 2022 / 03:26 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Kangana Ranaut Acid Attack on her sister Rangoli Chandel

Kangana Ranaut on Acid Attack: दिल्ली के द्वारका में मंगलवार को एक 17 साल की लड़की पर हुए एसिड हमले के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक को याद किया और उससे जुड़ा एक भयानक सच बताया। कंगना ने बताया की जब उनकी बहन रंगोली पर एसिड अटैक हुआ था तब वह काफी डर गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा कि जब वह बाहर जाती थी और उनके बगल से जब भी कोई अजनबी गुजरता था तो वह अपना चेहरा तुंरत ढक लिया करती थी। क्योंकि उन्हें डर लगता था कि कहीं कोई उनके ऊपर एसिड न फेंक दे। कंगना ने ये भी कहा कि उनकी बहन रंगोली चंदेल पर किया गया एसिड अटैक जब भी उन्हें याद आता है तो उनकी रूह कांप जाती है। कंगना ने यह भी कहा कि ‘मुझे डर था कि कोई मेरे पास से गुजरेगा तो मुझ पर भी तेजाब फेंक सकता है’। अपनी बहन रंगोली के साथ हुए इस एसिड अटैक के बाद कंगना और उनका परिवार काफी डर गया था।

कंगना ने बताई ‘मन की बात’

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने लिखा, ‘जब मैं टीनएजर थी तब मेरी बहन रंगोली आर चंदेल पर सड़क किनारे रोमियो ने तेजाब फेंका था। जिसके बाद उसे पूरी 52 सर्जरी से गुजरना पड़ा था। वह मानसिक और शारीरिक तौर पर टूट गई थी। हम सभी एक परिवार के रूप में टूट गए थे। उस वक्त बहन की हालत देखकर मुझे भी चिकित्सा से गुजरना पड़ा था क्योंकि मुझे डर था कि कोई मेरे पास से गुजरेगा तो मुझ पर भी तेजाब फेंक सकता है जिसके कारण हर बार जब भी मेरे बगल से बाइकर या कार गुजरती थी तो मैं अपना चेहरा पूरी तरह से ढंक लिया करती थी।’

कंगना ने दी सरकार को सलाह
कंगना (Kangana Ranaut) ने यह भी कहा कि ‘सरकार को इन अपराधों के खिलाफ बहुत कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है…. मैं @gautamgambhir55 से सहमत हूं, हमें एसिड हमलावरों के खिलाफ बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है…’
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण के बाद इन हसीनाओं ने दिखाया ‘बेशर्म रंग’


दिल्ली में हुए हादसे के बारें में जानकारी


(Acid attack in Delhi) हाल ही में एक बाइक पर दो नकाबपोश लोगों ने कक्षा 12 की छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, जब वह अपने पश्चिमी दिल्ली स्थित घर से स्कूल के लिए निकली थी। सूत्रों की मानें तो 17 साल की लड़की आठ प्रतिशत जली हुई है और सफदरजंग अस्पताल के बर्न आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता पर नाइट्रिक एसिड फेंका होगा।

रंगोली के साथ हुए हादसे के बारें में बताई जानकारी (Acid Attack on Rangoli Chandel)

रंगोली (Kangana Ranaut sister Rangoli) अब शादीशुदा हैं और उनका पांच साल का बेटा पृथ्वीराज है। वह अक्सर फिल्म इवेंट और स्क्रीनिंग में जाती हैं। हमले के समय रंगोली 21 साल की थी और थर्ड डिग्री बर्न की शिकार हुई थी। हमले के बाद कंगना ने खुलासा किया था कि रंगोली (Rangoli Chandel) का आधा चेहरा जल गया था, एक आंख की रोशनी चली गई, एक कान पिघल गया और एक ब्रेस्ट की हालत भी काफी गंभीर थी।
यह भी पढ़ें

मुंह छुपाती नजर आईं पलक तिवारी, हंसते नजर आए इब्राहिम अली खान

https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1603320238418059264?ref_src=twsrc%5Etfw
(Kangana Ranaut movie) कंगना इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी के आखिरी शेड्यूल पर काम कर रही हैं। वह एक्टिंग के अलावा इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं। इस फिल्म kangana ranaut पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। कंगना रनौत के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी हैं। उनके प्रोडक्शन वेंचर की फिल्म टिकू वेड्स शेरू भी अगले साल 2023 में रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें

पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ ने बनाया रिकॉर्ड, फैंस को मिला पार्टी सॉन्ग

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कंगना रनौत ने बहन रंगोली चंदेल पर हुए एसिड अटैक को किया याद, कहा ‘मुझ पर भी कोई तेजाब फेंक सकता है’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.