बॉलीवुड

Spotify में मिली अश्लील ‘ऑडियो-वीडियो-फोटो’! जानें क्या है सच्चाई?

Spotify Controversy: ‘स्पॉटिफाई’ में क्या सचमुच ‘अश्लील’ सामग्री मिली है। उपयोगकर्ताओं ने सर्च रिजल्ट्स में आखिर क्या देखा? कंपनी ने इस पर क्या एक्शन लिया है, आइए जानते हैं।

मुंबईDec 30, 2024 / 09:48 pm

Saurabh Mall

Spotify Controversy

Spotify Controversy: दुनियाभर में मशहूर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘स्पॉटिफाई’ विवादों में घिर गया है। जी हाँ कुछ उपयोगकर्ताओं ने सर्च रिजल्ट्स में अश्लील सामग्री देखी है।
‘द वर्ज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक रेडिट यूजर ने स्पॉटिफाई सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें रैपर एमआईए के लिए सर्च में “एक अश्लील वीडियो सुझावों में दिखा।”

Spotify-Controversy

स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने दी सफाई; जानिए क्या कुछ कहा?

स्पॉटिफाई के प्रवक्ता ने कहा कि यह सामग्री प्लेटफॉर्म की पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण हटा दी गई है।
स्पॉटिफाई की सामग्री मॉडरेशन पॉलिसी के अनुसार, जो भी कंटेंट यौन सामग्री से संबंधित हो, उसे हटा दिया जाता है।
हाल ही में रेडिट पर कई पोस्ट्स में “सर्च रिजल्ट्स में अप्रत्याशित अश्लील वीडियो” और “एक उपयोगकर्ता के डिस्कवरी वीकली प्लेलिस्ट में इरॉटिक ऑडियो ट्रैक्स” के उदाहरण साझा किए गए हैं।

2022 में एक वाइस की रिपोर्ट ने दावा किया था कि “स्पॉटिफाई पर हार्डकोर सेक्स इमेज अपलोड करने की कोशिश करने वाले लोगों की संख्या चौंकाने वाली है।”
ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं कि ऐप में उपयोगकर्ताओं की प्रोफाइल में अश्लील सामग्री को ब्लॉक करने का विकल्प है, लेकिन यह फ़िल्टर चालू होने के बावजूद ऐसी सर्च में कुछ सामग्री दिख जाती है।

स्पॉटिफाई के नियमों के पेंच भी समझें

स्पॉटिफाई के नियमों के अनुसार, “अश्लीलता या यौन संतुष्टि के उद्देश्य से नग्नता या जननांगों का चित्रण” प्रतिबंधित है। 2008 में लॉन्च हुआ स्पॉटिफाई आज 100 मिलियन से ज्यादा गानों, 6 मिलियन पॉडकास्ट्स और 3.5 लाख ऑडियोबुक्स के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। स्पॉटिफाई के अनुसार, “हम 640 मिलियन उपयोगकर्ताओं और 252 मिलियन प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के साथ 180 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं देते हैं।”
2024 की तीसरी तिमाही (30 सितंबर को समाप्त) में स्पॉटिफाई के प्रीमियम उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 252 मिलियन हो गई। वहीं, कुल मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या साल-दर-साल 11% बढ़कर 640 मिलियन हो गई।
यह भी पढ़ें: 91 साल की आशा भोसले का डांस मूव्स वायरल, ‘तौबा तौबा’ गाने पर लूटी महफिल
सोर्स: आईएएनएस

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Spotify में मिली अश्लील ‘ऑडियो-वीडियो-फोटो’! जानें क्या है सच्चाई?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.