मोदी सरकार की चमचागिरी के लिए अदनान सामी के मिला पद्मश्री: कांग्रेस दरअसल हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill ) ने अदनान को बुरा भला कहते हुए ट्वीट किया था कि देश उपर बम गिराने वाले पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट के बेटे को पद्मश्री दिया जा रहा है। यह एनआरसी और सरकार की चमचागिरी करने का जादू है।’कांग्रेस प्रवक्ता का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब अदनान ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है।
साइकिल चलाते दिखे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल अदनना ने लिखा, ‘बच्चे क्या तुम अपना दिमाग सेकंड हैंड नॉवेल्टी स्टोर से खरीदा है या फिर क्लीयरेंस सेल से लाए हो..क्या बर्कले में तुम्हे यही सिखाया गया है कि मां-बाप के के कर्मों के लिए बेटा जिम्मेदार या सजा का हकदार होता है? और तुम वकील हो? लॉ स्कूल से तुमने यही सीखा है? इसके लिए शुभकामनाएं।’