scriptकांग्रेस नेता को अदनान ने दिया मुहतोड़ जवाब, कहा- बच्चे तु्म्हारा दिमाग सेकंड हैंड है क्या? | Adnan Sami slammed Congress Jaiveer Shergill over Padma Shri assertion | Patrika News
बॉलीवुड

कांग्रेस नेता को अदनान ने दिया मुहतोड़ जवाब, कहा- बच्चे तु्म्हारा दिमाग सेकंड हैंड है क्या?

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को अदनान सामी का करारा जवाब
जयवीर शेरगिल ने उनपर सरकार का चमचागीरी करने का लगाया था आरोप

 

Jan 28, 2020 / 08:18 am

Vivhav Shukla

adnan_sami_congress_jaiveer_shergill_padma_shri.jpg
नई दिल्ली। भारत सरकार ने जब से गायक अदनान सामी(Adnan Sami) को पद्मश्री (Padma Shri) से सम्मानित करने का ऐलान किया है तब से अदनान सुर्खियों में बने हुए हैं। राज ठाकरे की पार्टी (raj thackeray party) से लेकर कांग्रेस उनपर हमलावर हो रही है। हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने उनपर सरकार का चमचागीरी करने का आरोप लगाया था। जिसका अब अदनान ने करारा जवाब दिया है।
मोदी सरकार की चमचागिरी के लिए अदनान सामी के मिला पद्मश्री: कांग्रेस

https://twitter.com/JaiveerShergill/status/1221468206293848070?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill ) ने अदनान को बुरा भला कहते हुए ट्वीट किया था कि देश उपर बम गिराने वाले पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट के बेटे को पद्मश्री दिया जा रहा है। यह एनआरसी और सरकार की चमचागिरी करने का जादू है।’कांग्रेस प्रवक्ता का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब अदनान ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है।
साइकिल चलाते दिखे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल

https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1221581196104044544?ref_src=twsrc%5Etfw
अदनना ने लिखा, ‘बच्चे क्या तुम अपना दिमाग सेकंड हैंड नॉवेल्टी स्टोर से खरीदा है या फिर क्लीयरेंस सेल से लाए हो..क्या बर्कले में तुम्हे यही सिखाया गया है कि मां-बाप के के कर्मों के लिए बेटा जिम्मेदार या सजा का हकदार होता है? और तुम वकील हो? लॉ स्कूल से तुमने यही सीखा है? इसके लिए शुभकामनाएं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कांग्रेस नेता को अदनान ने दिया मुहतोड़ जवाब, कहा- बच्चे तु्म्हारा दिमाग सेकंड हैंड है क्या?

ट्रेंडिंग वीडियो