इस फिल्म का बजट 200 करोड़ का बताया गया था, जिसको देखते हुए फिल्म ने 20 दिनों में इस फिल्म ने करीब 69 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 100 करोड़ भी कमा नहीं पाई. वहीं इस फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे निर्माता ने अक्षय को बताया है. इतना ही आदित्य चोपड़ा ने अक्षय पर फिल्म की शूटिंग के दौरान लापरवाही तक बरतने के आरोप लगाएं गए हैं. आदित्य चोपड़ा फिल्म के फ्लॉप होने से काफी नाराज नजर आ रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए अक्षय कुमार को जिम्मेदार ठेहराया है. खबरों की माने तो फिल्म के लिए ‘पृथ्वीराज’ के किरदार में अक्षय कुमार बिल्कुल भी नहीं जमे.
यह भी पढ़ें
‘Shamshera’ के खूंखार डकैत Ranbir Kapoor से लेकर खतरनाक दरोगा Sanjay Dutt तक इन स्टार्स ने ली इतनी फीस, सुनकर उजाएंगे होश
वहीं इससे पहले अपने इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने भी फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे अक्षय कुमार को ही जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि ‘अक्षय कुछ सुनते ही नही थे. इस फिल्म को एक एकाग्रता की बेहद जरूरी थी, लेकिन इ फिल्म के लिए अक्षय ने असली मूंछ तक नही उगाई थी, क्योंकि वो इस फिल्म के साथ दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग भी कर रहे थे. जब आप ऐतिहासिक रूप से अहम किरदार को निभा रहे हो, तो क्यों अक्षय कुमार ने बस इसी एक प्रोजेक्ट को नहीं किया और इसी किरदार में अपना बेस्ट क्यों नहीं दिया?’
इतना ही नहीं निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अक्षय कुमार ने पान मसाला के ऐड और शिवलिंग पर दूध चढ़ाने वाले बयान को भी फिल्म फ्लॉप होने लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि अक्षय कुमार अब जल्द ही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में नजर आने वाले हैं. साथ ही इस फिल्म से अक्षय के साथ-साथ उनके फैंस काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म अक्षय चार बहनों के भाई का किरदार निभा रहे है. फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.