बॉलीवुड

शाहरुख को बनाया रोमांस किंग तो रणवीर को एक्टिंग का सरताज…जानें निर्देशक आदित्य के बारे में ये 5 बातें खास

फिल्म में रोमांस लाने और उसे खूबसूरती से पेश करना आदित्य बखूबी जानते हैं। हालांकि रीयल लाइफ में आदित्य काफी शर्मीले हैं।

May 21, 2018 / 11:04 am

Riya Jain

शाहरुख को बनाया रोमांस किंग तो रणवीर को एक्टिंग का सरताज…जानें निर्देशक आदित्य के बारे में ये 5 बातें खास

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी रोमांटिक फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा भले ही पर्दे से दूर रहते हैं लेकिन पर्दे के पीछे उन्होंने कई स्टार्स को हिट बनाया है। फिल्म में रोमांस लाने और उसे खूबसूरती से पेश करना आदित्य बखूबी जानते हैं। हालांकि रीयल लाइफ में आदित्य काफी शर्मीले हैं। पिछले कुछ सालों में आदित्य ने मोहब्बतें, रब ने बना दे जोड़ी और बेफिक्रे जैसी तीन बड़ी फिल्में डायरेक्ट की हैं। हालांकि ज्यादातर वह बतौर प्रोड्यूसर ही काम करते हैं। तो आइए राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रह चुके आदित्य चोपड़ा के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

 

रानी और आदित्य की पहली मुलाकात

रानी मुखर्जी से उस दौरान मिले जब उनका कॅरियर ग्राफ कुछ ठीक नहीं चल रहा था। एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने कहा था, ‘मेरी फिल्में फ्लॉप होती जा रही थीं, लेकिन उसी दौरान किस्मत से ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ आॅफर हुई। इसी फिल्म के सिलसिले में मैं पहली बार आदित्य से मिली। हालांकि ये मुलाकात बिल्कुल प्रोफेशनल थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और लोगों ने उनसे ये भी कहा है कि रानी को अपनी फिल्म में मत लो, लेकिन आदित्य को मेरे टैलेंट पर भरोसा था। फिल्म के उस किरदार के लिए मैं उनको परफेक्ट लगी और उन्होंने मुझे साइन कर लिया।’

आदित्य बचपन से हैं इस बीमारी का शिकार

आदित्य चोपड़ा अक्सर कैमरे से भागते हैं। कहा जाता है कि वह शाय फील करते हैं लेकिन दरअसल बात कुछ और है। कहा जाता है कि बचपन में उन्हें एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसआॅर्डर था। वह टीनएज के दौरान भी इस बीमारी से जूझते रहे। लेकिन बड़े होने के बाद उन्होंने अपनी इस बीमारी पर जीत हासिल की और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। आदित्य चोपड़ा कैमरे से भागते नहीं है, बस तस्वीरें क्लिक नहीं करवाना चाहते।

 

kajol, rani mukherjee and shahrukh khan
18 साल की उम्र में शुरु हुआ था आदित्य का फिल्मी सफर

आदित्य चोपड़ा ने 18 साल की उम्र में ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने पिता यश चोपड़ा के साथ चांदनी, लम्हे और डर में असिस्ट के तौर पर काम किया। आपको जानकर हैरानी होगी की हिट फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के सारे डायलॉग आदित्य चोपड़ा ने ही लिखे थे।
 

rani mukherji and aditya chopra

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ थी आदित्य के कॅरियर की पहली फिल्म

23 साल की उम्र में उन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन किया था। ये फिल्म थी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’।

इन स्टार्स को रातों-रात बनाया सुपरस्टार

क्या आप जानते हैं आदित्य ने ही रणवीर सिंह , परिणीति चोपड़ा , अनुष्का शर्मा , अर्जुन कपूर और वाणी कपूर को यशराज फिल्म्स के बैनर तले ही डेब्यू करवाया था। आज ये सभी स्टार्स हिट स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शाहरुख को बनाया रोमांस किंग तो रणवीर को एक्टिंग का सरताज…जानें निर्देशक आदित्य के बारे में ये 5 बातें खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.