बता दें कि आदित्य ने पहली शादी पायल खन्ना से की थी। आदित्य चोपड़ा की शादी 2001 में पायल खन्ना से हुई थी। कहा जाता है कि रानी से बढ़ती नजदीकियों की वजह से आदित्य ने साल 2009 में अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। 21 अप्रेल, 2014 को रानी और आदित्य ने इटली में शादी की।
रिपोर्ट के अनुसार पत्नी पायल से तलाक से लेने के लिए 50 करोड़ रुपये अदा किए थे। इसी के साथ आदित्य का तलाक भी देश के सबसे महंगे तलाकों में शामिल हो गया।