याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म के टीजर में ना सिर्फ रावण के किरदार को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, बल्कि भगवान राम और हनुमान जी के भी किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई है।
याचिका में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहनाकर उनके किरदार को अनुचित तरीके से पेश किया जा रहा है। साथ ही रावण को भी गलत रूप में दिखाया गया है, इसलिए इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ के वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में हिंदू देवताओं, भगवान राम और हनुमान के किरदारों का गलत चित्रण किया गया है। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (3) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
याचिका में कहा गया है कि फिल्म में भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहनाकर उनके किरदार को अनुचित तरीके से पेश किया जा रहा है। साथ ही रावण को भी गलत रूप में दिखाया गया है, इसलिए इस फिल्म पर रोक लगाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब कभी नहीं होगी दयाबेन की वापसी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ के एक वकील ने फिल्म की स्टार कास्ट प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन सहित इसके निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ के वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि फिल्म में हिंदू देवताओं, भगवान राम और हनुमान के किरदारों का गलत चित्रण किया गया है। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन, निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (3) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी। हाल ही में भाजपा नेता राम कदम ने भी इस फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी दी थी।
प्रभास-स्टारर का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज़ किया गया था, जो तुरंत ही विवाद का मुद्दा बन गया। अब ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म 12 जनवरी, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
प्रभास-स्टारर का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज़ किया गया था, जो तुरंत ही विवाद का मुद्दा बन गया। अब ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म 12 जनवरी, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
यह भी पढ़ें