बॉलीवुड

फिल्म आदिपुरुष के बचाव में आए रामानंद सागर के बेटे! बोले- ‘समय के साथ धर्म…’

प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म सोशल मीडिया पर अपने VFX और किरदारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है। इस बीच रामायण सीरियल बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने इस फिल्म पर खुलकर अपनी राय रखी है।

Oct 10, 2022 / 11:46 am

Shweta Bajpai

adipurush controversy ramanand sagar son defends prabhas and saif ali khan movie

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) सोशल मीडिया पर अपने VFX और किरदारों को लेकर ट्रोल हो रही है। लोगों का कहना है कि VFX बच्चों के कार्टून और एनिमेशन फिल्मों जैसा बनाया है, जो देखने में नकली सा लग रहा है। साथ ही फिल्म में नजर आने वाले किरदारों को लेकर भी काफी विवाद हो रहा है। अब इसपर रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपनी राय रखी है।
एक इंटरव्यू के दौरान प्रेम सागर ने ‘आदिपुरुष’ को लेकर अपने विचार साझा किए। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘आप कैसे किसी को कुछ बनाने से रोक सकते हैं? समय के साथ धर्म बदलता है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत को जो ठीक लगा उन्होंने वैसा किया।’

इस दौरान उन्होंने फिल्म का पक्ष लेने से इनकार कर दिया और कहा कि ओम राउत ने इस फिल्म को रामायण नहीं कहा है। इंटरव्यू में प्रेम सागर ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा कोई प्रोजेक्ट मिलता तो वह उसे नहीं करते, क्योंकि न तो उनकी ऐसी परवरिश रही और न ही ऐसा कल्चर है।

यह भी पढ़ें

कानूनी पछड़ों में फंसी ‘आदिपुरुष’

https://twitter.com/hashtag/Boycott_Adipurush?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस मुद्दे पर ‘टीवी के राम’ यानी अरुण गोविल का भी बयान आ चुका है। उन्होंने इस फिल्म के टीजर पर नाराजगी जताई है। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि ‘सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है।’

उनके साथ लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी इस बारे में बात की है। बकौल सुनील, ट्रेलर में किरदारों के लुक पचाने लायक नहीं हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि लोगों को पहले पूरी फिल्म देखने का इंतजार करना चाहिए।
https://twitter.com/hashtag/Adipurush?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
रामानंद सागर की ‘रामायण’ साल 1987 में दूरदर्शन पर टेलिकास्ट हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये शो आज भी काफी लोकप्रिय है। फिल्म में जहां प्रभास ‘भगवान राम’ के किरदार में नजर आ रहे हैं तो, वहीं सैफ अली खान ‘रावण’ के किरदार में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में इन दोनों स्टार्स के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) भी ‘माता सीता’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। लोगों को टीजर में दिखाए जाने वाले VFX, किरदार और उनके लुक्स पसंद नहीं आ रहे हैं।
https://twitter.com/hashtag/Adipurush?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
निर्माताओं द्वारा पहले ही इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई थी कि ये फिल्म महर्षि वाल्मीकि की रामायण पर आधारित है, लेकिन टीज़र में जिस तरह से सभी किरदारों को दिखाया गया है उसका उल्लेख किसी भी हिंदू शास्त्र या लोककथाओं में नहीं है।

यह भी पढ़ें

होस्ट की सीट पर बैठीं जया

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म आदिपुरुष के बचाव में आए रामानंद सागर के बेटे! बोले- ‘समय के साथ धर्म…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.