अदा शर्मा ने बताया कैसा है सुशांत सिंह राजपूत का घर (Adah Sharma React Sushant Singh House)
अदा शर्मा जब सुशांत सिंह राजपूत के घर रहने लगी थी तो लोगों का कहना था कि वो ये सब लाइमलाइट के लिए कर रही है। अदा उस समय खूब ट्रोल हुई थीं। अदा ने अब इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की। जब उनसे ट्रोलिंग पर सवाल हुआ तो उन्होंने बताया, एक एक्टर के तौर पर या एक इंसान के तौर पर, आप हर उस चीज पर रिएक्शन नहीं कर सकते जो सुनने में आ रही हैं। हमारी जिंदगी में करने को काफी कुछ हैं। हम आजाद देश में रहते हैं और यहां हर कोई अपने विचार रख सकता है। अगर किसी को कुछ बुरा लग रहा है तो लगता रहे। मैं किसी को कोई सफाई या बातें बताने नहीं जा रही कि मैं कैसे इंसान हूं। मुझे जो करना था वो मैंने किया। मैं उस जगह पर अच्छे से रहती हूं और वह जगह भी काफी खूबसूरत है। यह भी पढ़ें