तृप्ति डिमरी ने किए कई खुलासे (Tripti Dimri On Bold Scenes)
बता दें, तृप्ति ने इस फिल्म में कुछ बोल्ड सीन्स दिए हैं उन्होंने अपने इन सीन्स पर बोला कि लोग काफी आलोचना कर रहे हैं पर मैं जानती हूं मैंने सब अच्छा किया है। वहीं, जूता चाटने वाली बात पर तृप्ति का कहा कि इस सीन में रणबीर कपूर के कैरेक्टर को दिखाना था और इसलिए वो सीन वहां दिखाया गया। एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “मैंने यह भी सोचा कि एक ऐसी महिला है जो अपनी पत्नी, पिता, बच्चों, पूरे परिवार को मारने की बात करती है…।
बता दें, तृप्ति ने इस फिल्म में कुछ बोल्ड सीन्स दिए हैं उन्होंने अपने इन सीन्स पर बोला कि लोग काफी आलोचना कर रहे हैं पर मैं जानती हूं मैंने सब अच्छा किया है। वहीं, जूता चाटने वाली बात पर तृप्ति का कहा कि इस सीन में रणबीर कपूर के कैरेक्टर को दिखाना था और इसलिए वो सीन वहां दिखाया गया। एक्ट्रेस ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “मैंने यह भी सोचा कि एक ऐसी महिला है जो अपनी पत्नी, पिता, बच्चों, पूरे परिवार को मारने की बात करती है…।
रणबीर कपूर के लिए तृप्ति ने कहा ये… (Tripti Dimri On Ranbir Kapoor)
अगर कोई मुझसे ऐसा कहे, तो शायद मैं उस व्यक्ति को पीट दूंगी! यहां, वह उससे जूता चाटने के लिए तो कहता है, लेकिन बाद में चला जाता है। इस वक्त वो काफी सारे विचारों से गुजर रहा था। आगे तृप्ति ने कहा, अच्छे एक्टर को हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन अगर आप किसी किरदार से सीखेंगे या विचार करेंगे, तो आप उसे ईमानदारी से नहीं निभा पाएंगे। यही कारण था कि फिल्म के दौरान ये बात मैने ध्यान में रखी थी।”
अगर कोई मुझसे ऐसा कहे, तो शायद मैं उस व्यक्ति को पीट दूंगी! यहां, वह उससे जूता चाटने के लिए तो कहता है, लेकिन बाद में चला जाता है। इस वक्त वो काफी सारे विचारों से गुजर रहा था। आगे तृप्ति ने कहा, अच्छे एक्टर को हर तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन अगर आप किसी किरदार से सीखेंगे या विचार करेंगे, तो आप उसे ईमानदारी से नहीं निभा पाएंगे। यही कारण था कि फिल्म के दौरान ये बात मैने ध्यान में रखी थी।”