स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल ( Twitter Handel ) पर ट्वीट कर कहा कि ‘अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहने वाले किसी श्रमिक/श्रमिकों को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने घर वापिस जाना है तो उनके नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी वह कहाँ हैं ये सब डिटेल इस फ़ॉर्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!’ साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक लिंक ( Migrant Workers Form Link ) भी दिया है। जिस पर क्लिक कर एक फॉर्म सामने दिखाई देता है। जिसमें दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR Migrant Workers ) के आसपास के सभी श्रमिक अपनी जानकारी भर कर सकते हैं। जानकारी के मिलते ही स्वरा और उनकी पूरी टीम उन्हें घर पहुंचाएगी। वैसे तो अक्सर स्वरा अपने ट्वीट की वजह से ट्रोल होती हुईं नज़र आती हैं। लेकिन उनके द्वारा उठाए इस कदम की खूब प्रशंसा हो रही है।
केंद्र सरकार ( Center Government) सहित सभी राज्यों की सरकारें प्रवासी मजदूरों की घर वापसी करा रही हैं। 1154 ट्रेनों से 30 लाख से ज्यादा मजदूर अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) आए हैं। इसी तरह बिहार के मजदूर ( Bihar Workers ) भी अपने राज्य लौट रहे हैं। बता दें कुछ दिनों पहले स्वरा की मां इरा भास्कर ( Swara Mother Ira Bhaskar ) को चोट लगने से उनके हाथ में फैक्चर ( Hand Fractured ) हो गया था। जिसकी वजह से वह मुंबई सरकार ( Mumbai Government) की अनुमति लेकर सड़क के रास्ते दिल्ली पहुंची है। जहां वह अपनी मां का ख्याल रख रही हैं।