सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने स्ट्रीट एनिमल्स यानी कि जो जानवर सड़को पर रहते हैं। जिनके पास ना रहने की कोई जगह होती है और ही खाने के लिए एक दाना उन्होंने उनकी मदद करने का ऐलान किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है-‘काफी सालों से हमारा भाने का हेडक्वार्टर जानवरों से घिरा रहता है। लॉकडाउन से पहले इन सभी जानवरों को सड़क के किनारे लगा रहे दुकानों के दुकानदार खाना खिला देते थे। लेकिन अब इन्हें भूखा ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में मैंने और मेरी टीम ने विचार कर ये फैसला लिया है कि जो भी मुनाफा हमारी कंपनी को होगा उसका हम 100 प्रतिशत सड़क पर रह रहे इन जानवरों पर खर्च करेंगे।’ बता दें सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ( Anand Ahuja ) का कपड़ों के ब्रांड का करोबार है।
यही नहीं बल्कि सोनम जानवरों के साथ-साथ भिंवड़ी के पॉवरलूम कर्मचारियों को लेकर भी चिंतित है। इस वक्त लॉकडाउन होने से सभी लोग अपने घरों में हैं। जिसके चलते कोई भी काम पर नहीं जा सकता है। साथ ही इन लोगों की आमदनी इतनी कम होती है कि वे बहुत ही मुश्किल से अपने घर का गुज़रा करते हैं। यही देखते हुए सोनम ने इनकी भी मदद करने का ऐलान किया है। सोनम का कहना है कि 600 रुपये से हर कोई इनकी मदद कर सकता है। वैसे बता दें कोरोनावायस के संकट के गुजर रहे देश की मदद के लिए बॉलीवुड से कई सेलेब्स मदद के आगे आ रहे हैं। सभी दिल खोलकर दान कर रहे हैं। टॉलीवुड और छोटे पर्दे के कलाकरा भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।