
नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस वक्त खतरनाक वायरस कोरोना (Coronavirus) से जंग लड़ रही है। देश में भी इसका प्रकोप जारी है। इससे संक्रमित मरीजों की आए दिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड के सभी सितारे घरों में कैद हैं। हर काम घर पर ही कर रहे हैं। अब हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan Workout With Brotther) ने अपने भाई इब्राहिम संग वर्कआउट किया।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Sara Ali Khan Instagram) से एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस के साथ उनके भाई इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं। दोनों वर्कआउट के बीच कैमरे को पोज़ दे रहे हैं। इस दौरान सारा खड़ी हैं तो इब्राहिम जमीन पर लेटकर पोज़ देते हुए कैमरे को देख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा- "नॉक-नॉक, कौन है? हम नहीं हैं, क्योंकि हम वर्कआउट कर रहे हैं। फफ्फी सिंह के साथ।" बता दें कि फफ्फी सारा के डॉगी का नाम है।
सारा अपने भाई इब्राहिम के साथ काफी मस्ती करती रहती हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भाई संग नॉक-नॉक गेम खेल रही थीं। सारा की इस वीडियो पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज आए थे। आपको बता दें कि सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो लॉकडाउन से पहले सारा ने अपनी फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) की शूटिंग पूरी कर ली थी। इसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में होंगे। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
View this post on InstagramOur hearts, minds and souls aren’t in lockdown 💭🕊🗝🆓 #stayhome #staystrong #staypositive #staysafe
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
Published on:
26 Apr 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
