बॉलीवुड

दिल्ली हिंसा: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा- आपके हाथ पर खून लग गया

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का दिल्ली हिंसा पर ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि एक सच्चे हिंदू होने के नाते मैं कर्म में विश्वास रखती हूं।

Feb 26, 2020 / 01:53 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि देर रात के बाद से हालात काबू में हैं। लेकिन दो-तीन दिन के अंदर जगह- जगह आगजनी और तोड़फोड़ की गई। CAA को लेकर दो गुट बट चुके हैं। एक जो इसके समर्थन में हैं तो दूसरे वो जो इसके विरोध में। ऐसे में दोनों गुटों के बीच झड़प हुई। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में आगजनी, पथराव और फायरिंग की घटनाएं सामने आईं। ऐसे में इस पर राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने भी अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए कही। अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि एक सच्चे हिंदू होने के नाते मैं कर्म में विश्वास रखती हूं।
https://twitter.com/RichaChadha/status/1232515617099567104?ref_src=twsrc%5Etfw
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपने ट्वीट में लिखा- “आपके हाथ पर खून लग गया। आप जानते हैं कि आप कौन हैं। एक सच्चे हिंदू होने के नाते, मैं कर्म में विश्वास करती हूं। और यह आपके अगले जन्म तक का इंतजार नहीं करेगा, बल्कि जल्दी ही आपके सामने आएगा, एक बीमारी की तरह, दर्द, पीड़ा के रूप में। आपने इसे कमाया है, जिस तरह आप पैसे कमाते हैं, दूसरों की हत्या कर उनका जश्न मना रहे हैं।” ऋचा चड्ढा का ये ट्वीट अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली हिंसा पर अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, हंसल मेहता सहित कई कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन इतना हिंसक (Delhi Violence) रूप ले चुका था कि अबतक इसमें 20-21 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं कई लोग घायल हैं। गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। वहीं सोमवार को उपद्रवियों ने भजनपुरा इलाके में एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में आगजनी की। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कम से कम 10 जगहों पर हिंसा को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है। हालांकि अब हालात पहले से बेहतर हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिल्ली हिंसा: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर कहा- आपके हाथ पर खून लग गया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.