बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है, इस वीडियो में ऋचा चड्ढा बेली डांस करने की कोशिश कर रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए ऋचा चड्डा ने एक खास जानकारी देते हुए लिखा है-, ‘आज इंटरव्यू में मैनें पूछा कि लोगों को ये क्यों नहीं पता कि मैं कथक डांसर भी हूं या क्यों मैनें कई फिल्मों में डांस नहीं किया? उस पर मेरी प्रतिक्रिया थी कि मैं अब एक नई कला सीख रही हूं।’
ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘हर किसी चीज को सीखने के लिए किसी भी प्रकार की अपेक्षा ना करते हुए सीखना चाहिए। बिना यह सोचे कि फिल्म में वह सीख कैसे काम आ सकती है.. या एक परिवार की सभा में, या कहीं भी जहां ये काम आ सकती है।’
वैसे ऋचा चड्ढा अपनी एक्टिंग के साथ लव अफेयर को लेकर भी सुर्खिया बटोरते नजर आ रही हैं। वह ब़ॉलीवुड एक्टर अली फजल को डेट कर रही हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते अभी दोनों के बीच दूरियां बनी हुई हैं। काफी लंबे समय से यह जोड़ी एक दूसरे से नहीं मिली हैं।
एक इंटरव्यू में अली ने बताया था कि वो ऋचा को इस समय काफी मिस कर रहे हैं। अब आलम यह हो गया है कि उन्हें अपने प्यार से मिलने के लिए मुंबई पुलिस की इजाजत लेने पड़ सकती है। ऋचा से अलग रहना मुश्किल है. मैं सोच रहा था कि मुंबई पुलिस से इजाजत मांग लूं, जिससे हमारी मुलाकात हो सके।