प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक रकुल प्रीत हमेशा चर्चा में बनी ही रहती हैं। सोशल मीडिया की बात करें तो वे यहां भी काफी हद तक एक्टिव रहती हैं। कभी अपनी फिटनेस के लिए तो कभी अपने स्टाइल के चलते उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। रकुल प्रीत ने अपने अलग स्टाइल के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, लेकिन इस बार वे काफी हद तक ऊप्स मूमेंट का शिकार होती दिखाई दी हैं। हाल ही में रकुल प्रीत को ब्लैक ड्रेस में स्पॉट किया गया है, लेकिन जैसे ही उन्हें कार से उतरते हुए कैमरे ने कैद किया तो कैमरे की लाइट की वजह से उनकी ड्रेस के साथ-साथ उनके इनरवियर भी दिखाई देने लगे।
यह भी पढ़ेंः Rudra Trailer Out: अब वेब सीरीज में दिखेगा अजय देवगन का कमाल, ट्रेलर देख फैंस हुए एक्साइटेड कैमरे की रौशनी से उनकी ड्रेस ट्रांसपरेंट सी लगने लगती है और इस तरह से वे ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें आ रही थीं कि रकुल और जैकी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इन अफवाहों पर मुहर तब लगी जब एक्टर ने खुद तस्वीर शेयर की थी। जैकी भगनानी का बतौर हीरो फिल्मी करियर ठीक नहीं रहा जिसके बाद एक्टर ने बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्मों में हाथ आजमाया। इन फिल्मों में ‘सरबजीत’, ‘कुली नंबर 1’, ‘दिल जंगली’, ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’, ‘बेल बॉटम शामिल हैं।