बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Actress Radhika Madan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राधिक ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा करती है कि वर्कआउट और जायकेदार व्यंजनों (reveals side effects of cholle, poodi, halwa) का भरपेट आनंद लेने के बाद हालत एक जैसी हो जाती है।
•Aug 08, 2020 / 05:00 pm•
Shaitan Prajapat
Radhika Madan
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान (Actress Radhika Madan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करती रही है। हाल ही में उन्होंने एक मजेदार पोस्ट साझा किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। राधिक ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की ओर इशारा करती है कि वर्कआउट और जायकेदार व्यंजनों (reveals side effects of cholle, poodi, halwa) का भरपेट आनंद लेने के बाद हालत एक जैसी हो जाती है। राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा किया है जिसमें वह जमीन पर थककर लेटी हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में अभिनेत्री ने ब्लैक योगा पैंट के साथ पर्पल-ऑरेंज टी-शर्ट पहन रखा है।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘छोले, पुड़ी, हलवा’ खाने के साइड इफेक्ट्स : एक्ट्रेस की हो गईं ऐसी हालत, शेयर की फोटो