इस खास बातचीत में प्रिंयका ने जनरल डायरेक्टर से कोरोनावायरस को कैसे खत्म करने की बात पूछी। जिसके जवाब में डॉ. टेड्रोस ( Dr. Tedros) में कहते हैं कि ‘हमें ताकत,एकता और साहस की जरूरत है। हमें कोरोना को दूर करने के लिए पूरी ताकत से लड़ना होगा। हमे खुद भरोसा करना चाहिए। जब हम एक हो जाते हैं तो हम वो पा लेते हैं। यही वो चीज हो जो कोरोना को दूर कर देगी।‘
प्रियंका ने अपनी लाइव चैट के बारें में एक दिन पहले ही बता दिया था। इस वीडियो में प्रियंका ने कोरोनावायरस को लेकर खास बातचीत की है। बता दें प्रियंका के इस इंटरव्यू को पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार मंगलवार की दोपहर 12 बजे लाइव किया गया था। वहीं इंडिया के टाइम के अनुसार इसे लोगों ने 12:30 बजे देखा। बता दें भारत में 22 मार्च को जनता कार्फ्यू के दौरान अमेरिका में रह रही प्रियंका चोपड़ा ने तालियां बजाकर कोरोना वॉरियर्स का आभार वक्त किया था।