scriptअब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही.. | Patrika News
बॉलीवुड

अब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही..

पूजा का कहना है कि महिलाएं घर में और बाहर दोनों जगह असुरक्षित हैं

Oct 07, 2018 / 05:53 pm

Mahendra Yadav

अब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही..
1/5

बॉलीवुड में इन दिनों लगता है कि MeToo कैंपेन की शुरूआत हो चुकी है। पहले अभिनेत्री तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद कंगना रानौत ने डायरेक्टर विकास बहल पर। अब पूजा भट्ट ने भी आपबीती बताई है। पूजा भट्ट ने एक कार्यक्रम के दौरान MeToo मोमेंट की आपबीती सुनाई।

अब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही..
2/5

पूजा ने कार्यक्रम में बताया कि एक बार उनके दोस्त ने ही उनके सीने पर हाथ रखने की कोशिश की थी। पूजा का कहना है कि महिलाएं घर में और बाहर दोनों जगह असुरक्षित हैं।

अब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही..
3/5

पूजा ने ने बताया कि एक बार जब वह एयरपोर्ट पर गई तो उनकी बगल में बैठे एक दोस्त ने उनकी छाती पर हाथ रखने की कोशिश की। अभिनेत्री का कहना है कि हमें अवेयर और स्मार्ट होने की जरूरत है।

अब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही..
4/5

बता दें कि पूजा भट्ट काफी समय से पर्दे पर दिखाई नहीं दी हैं। लेकिन अब वह जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' में दिखाई देंगी।

अब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही..
5/5

हाल ही में महेश भट्ट ने फिल्म 'सड़क' का सीक्वल 'सड़क 2' बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म के लिए पूजा भट्ट, संजय दत्त और आलिया भट्ट के नाम फाइनल हो चुके हैं। वहीं इस फिल्म के जरिए महेश भट्ट भी 20 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / अब पूजा भट्ट ने सुनाई MeToo मोमेंट की आपबीती, दोस्त ने ही..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.