
हाल में पायल ने यह ट्टीट करते हुए पीएम मोदी से अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने ट्टीट करते हुए मोदी से कहा कि वह शुरू से ही उनका समर्थन कर रही है। उन्होंने पीएम को दिल से सपोर्ट किया क्योंकि उन्हें लगता है कि वह ईमानदार नेता है जिसकी देश को सख्त जरुरत है। लेकिन ना तो पीएम अभी तक उनसे मिले हैं और ना ही सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो किया है। उनके साथ इस तरह का बर्ताव करना कितना सही है।
उन्होंने ट्टीट करते हुए लिखा, I have never met U honourable @PMOIndia Shri @narendramodi ji. Nor does your twitter handle follow me on @TwitterIndia though it follows a lot of yr supporters. I supported U from my heart as I thought U r an Unbaised leader that India needs. Is this kind of treatment 2 me fair?