scriptपीएम मोदी से रूठी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- मैंने तो दिल से आपको देवता माना लेकिन आप तो… | Actress Payal Rohatgi Complaint With PM Narendra Modi | Patrika News
बॉलीवुड

पीएम मोदी से रूठी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- मैंने तो दिल से आपको देवता माना लेकिन आप तो…

हाल में एक्ट्रेस ने यह ट्टीट करते हुए पीएम मोदी से अपनी नाराजगी व्यक्त की है

Jul 16, 2019 / 09:16 pm

Amit Singh

payal rohatgi and pm modi

payal rohatgi and pm modi

एक्ट्रेस पायल रोहतगी ( payal rohatgi ) इन दिनों अपने काम से ज्यादा अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में हैं। लोकसभा चुनाव से ही वह लगातार पीएम मोदी का समर्थन कर रही हैं। ना सिर्फ सपोर्ट बल्कि एक्ट्रेस मोदी के विरोधियों पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं रही हैं। इसी बीच पायल का एक और ट्टीट चर्चा में है।

 

actress-payal-rohatgi-complaint-with-pm-narendra-modi

हाल में पायल ने यह ट्टीट करते हुए पीएम मोदी से अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने ट्टीट करते हुए मोदी से कहा कि वह शुरू से ही उनका समर्थन कर रही है। उन्होंने पीएम को दिल से सपोर्ट किया क्योंकि उन्हें लगता है कि वह ईमानदार नेता है जिसकी देश को सख्त जरुरत है। लेकिन ना तो पीएम अभी तक उनसे मिले हैं और ना ही सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो किया है। उनके साथ इस तरह का बर्ताव करना कितना सही है।

 

https://twitter.com/PMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने ट्टीट करते हुए लिखा, I have never met U honourable @PMOIndia Shri @narendramodi ji. Nor does your twitter handle follow me on @TwitterIndia though it follows a lot of yr supporters. I supported U from my heart as I thought U r an Unbaised leader that India needs. Is this kind of treatment 2 me fair?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पीएम मोदी से रूठी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- मैंने तो दिल से आपको देवता माना लेकिन आप तो…

ट्रेंडिंग वीडियो