2006 में नुसरत ने अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत कर ली थी। लेकिन शायद ही कोई हो जिन्हें पता हो कि उनकी डेब्यू फिल्म का पता हो। नुसरत ने ‘जय संतोषी मां’ (Debut Film Jai Santoshi Maa ) फिल्म से अपना फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म से उन्हें कुछ खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुई। 2008 में उन्हें सुपरहिट फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ( Slumdog Millionaire ) में काम करने का मौका मिला। लेकिन अचानक से उन्हें इस फिल्म से बाहर निकाल दिया गया। जी हां, निर्देशक र्डैनी बॉयल ( Director Danny Boyle ) की टीम ने नुसरत से माफी मांगते हुए उनको बताया कि वह एक शानदार अभिनेत्री है लेकिन जिस तरह का किरदार वह अपनी फिल्म के लिए ढूंढ रहे हैं। वह उसमें फिट नहीं हो रही हैं। लाखों का मेकअप करने के बाद भी वह उनको झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लड़की की तरह नहीं दिखाई दे रही हैं। यही वजह थी कि नुसरत को इस फिल्म से बाहर होना पड़ा।
ब्लॉक बास्टर फिल्म से निकाल देने के बाद वह साल 2010 तक इंडस्ट्री में स्ट्रगल करती रहीं। तब उनके हाथ लगी एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ ( Love Sex Aur Dhokha ) । फिल्म सिनेमाघर में अच्छा प्रदर्शन किया। इस फिल्म से नुसरत के फिल्मी सफर में रफ्तार आई। ‘प्यार का पंचनामा’ ( Pyar Ka Punchnama ) उनकी लाइफ की सुपरहिट फिल्म बनी। जिसने उन्हें शोहरत तो दिलाई ही। लेकिन उन्हें एक नई पहचान भी दिलाई।
2018 में नुसरत की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ( Sonu Ke Tweetu ki Sweety ) में उन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया। खास बात यह थी कि इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में दिखाई दी। जिससे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में कार्तिक आर्यन ( Kartik Aryaan ) संग नुसरत की नोक-झोंक ने दर्शकों को हंसने और रूलाने में कामयाबी हासिल की। इस फिल्म ने उन्होंने रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। अब नुसरत अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सलमान खान ( Salman Khan ) की अपकमिंग फिल्म ‘बुलबुल मैरिज हॉल’ ( Bulbul Marriage Hall ) में जल्द ही उनके साथ दिखाई देने वाली हैं। वहीं राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) संग उनकी फिल्म ‘छलांग’ ( Chhalaang ) भी रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। लॉकडाउन के खत्म फिल्म कब रिलीज़ होगी। इस फिल्म के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा।