बॉलीवुड

इंटीमेट सीन से किया इनकार तो हुईं फिल्म से आउट! एकता कपूर की फिल्म में इस एक्ट्रेस से किया रिप्लेस

Love Sex Dhoka 2: निमृत कौर अहलूवालिया ने फिल्म ‘लव सेक्स धोखा 2’ से फिल्म से किनारा कर लिया है। एक्ट्रेस इंटीमेट सीन करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहीं थीं।
 

Mar 15, 2024 / 07:08 pm

Swati Tiwari

इंटीमेट सीन से किया इनकार तो हुईं फिल्म से आउट!

Love Sex Dhoka 2: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) की एकता कपूर की फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से बाहर होने की अटकलें हैं। निमृत को ये फिल्म बिग बॉस 16 के दौरान ऑफर किया गया था। शो के वीकेंड वार में एकता कपूर शो में पहुंची थीं। बिग बॉस के घर में उन्होंने सारे कंटेस्टेंट का लेने पहुंची थीं जिसमें से उन्होंने निमृत कौर को ‘Love Sex Dhoka 2’ फिल्म ऑफर किया था। निमृत इस ऑफर से काफी खुश थीं। एक्ट्रेस को इस फिल्म में कुछ इंटीमेट सीन करने की जरूरत थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से निमृत ने इस फिल्म से किनारा कर लिया
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 16 और छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया ने ‘एलएसडी 2’ से किनारा कर लिया है। एक्ट्रेस कुछ बेकार सीन को लेकर सहज नहीं थीं। यह अनुमान लगाया जाता है कि जैसे ही एक्ट्रेस को उनके किरदार और अंतरंग सीन के बारे में जानकारी दी गई। इस वजह से एक्ट्रेस ने फिल्म से किनारा कर लिया। कहा जा रहा है कि निमृत के इस रोल के लिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) को चुना गया है। अब कंट्रोवर्शियल फैशनिस्टा एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इंटीमेट सीन से किया इनकार तो हुईं फिल्म से आउट! एकता कपूर की फिल्म में इस एक्ट्रेस से किया रिप्लेस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.