फिल्म 1920 लंदन ( 1920 London ) और सेक्शन 375 ( Section 375 ) में नज़र आ चुकी अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ( Meera Chopra ) ने ट्विटर अकाउंट ( Twitter Account ) से एक वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में शख्स पहले टिड्डियों को एक थेले में बंद करता है,फिर उसमें से एक टिड्डी को बाहर निकलता है। जो कि जिंदा होती है। वह उसे निकालते ही खाने लगता है। वीडियो में आपको थैलियों में बंद टिड्डियों को बेचते हुए लोग भी दिखाई देंगे। जिन्हें खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई है। वीडियो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा-‘मुझे यह वीडियो फॉरवर्ड होते हुए मिला है। लेकिन क्या यह सच है। सच में लोग टिड्डी को खा रहे हैं। क्या कोरोवायरस से अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है। हैरान करने वाला है।’ मीरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को काफी लोग देख रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें 26 साल बाद देश में ऐसा नजारा देखा गया है। यह देखने में बहुत ही खौफनाक ( Creepy scene ) दिखाई देता है। टिड्डियों का इस तरह से आ जाना किसानों के लिए काफी नुकसानदायक ( Harmful to farmers ) साबित हो रहा है। इन टिड्डयों के झुडं ने करीबन 90 हज़ार हेक्टेयर की फसलों ( destroyed 90 thousand hectares of crops ) को कुछ ही मिनटों में खराब कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह टिड्डियों का झुड़ पाकिस्तान ( Locust swarm has come from Pakistan ) से आया है। जिसने पंजाब ( Punjab ), मध्यप्रदेश ( MadhyaPardesh ) और राजस्थान ( Rajasthan ) में फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ( United Nations ) का कहना है कि यह कृषि के लिए एक बहुत बड़ा संकट ( huge crisis for agriculture ) है।