बॉलीवुड

राज कपूर की वो एक्ट्रेस जिसने बोल्ड सीन देकर तोड़ दिए सारे रिकार्ड, दाउद ने बर्बाद कर दिया चमकता करियर

30 जुलाई 1963 को मेरठ में जन्मीं मंदाकिनी आज अपना 57 वां जन्मदिन सेलीब्रेट करने जा रही हैं।
मंदाकिनी के जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’ थी

Jul 30, 2020 / 07:24 pm

Pratibha Tripathi

happy birthday mandakini

नई दिल्ली। बॉलीवुड(bollywood celebrity) में सितारों की किस्मत कब चमक जाए ये कोई नही जानता। एक फिल्म के हिट होते ही वो कब धरती से आसमान की ऊंचाई को छूजाते है। और एक ही झटके में उनकी किस्मत का सितारा गर्त में भी चला गया। आज हम बात कर रहे हैं 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मंदाकिनी (Actress Mandakini)की। 90 के दशक में बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में पहचान बना चुकी मंदाकिनी(best remembered role in movie Ram Teri Ganga Maili) ने जब राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’ में बोल्ड सीन दिए तो पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। देखते ही देखते मंदाकिनी की शोहरत सातवें आसमान को छूने लगी। आइये जानते हैं 30 जुलाई 1963 को मेरठ में जन्मीं मंदाकिनी(Mandakini Birthday) के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे।

मंदाकिनी(Mandakini hit film Ram Teri Ganga Maili)के जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’ थी, लेकिन यह फ़िल्म जितनी हिट रही उससे कहीं ज्यादा यह फ़िल्म कंट्रोवर्सियल साबित हुई। इस फ़िल्म में (Mandakini bold look)बोल्ड सीन्स के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए थे। उससे बड़ी बात जिससे सभी हैरान थे कि इस फिल्म के सीन पर सेंसर बोर्ड की नजर कैसे नहीं पड़ी?

वैसे एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini Controversial Love Life)का विवादों से नाता तब जुड़ने लगा जब उन्हें अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ देखा जाने लगा। उनदिनों चर्चा यह भी थी कि मंदाकिनी (Mandakini relationship with Dawood Ibrahim)ने दाऊद के साथ शादी कर ली है, और दाऊद और मंदाकिनी को एक बेटा भी है।

बॉलीवुड में अफवाह तो कई उड़े लेकिन मंदाकिनी ने हमेशा इन बातों को बेबुनियाद बताया और ऐसे आरोपों से उन्होंने हमेशा किनारा किया। यहां तक कि मंदाकिनी ने दाउद के साथ रिलेशनशिप तक से इनकार किया था। पर वे दाऊद से साथ जान-पहचान की बात हमेशा स्वीकार करती रही हैं।

मंदाकिनी (Mandakini Films)के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्हें फ़िल्म ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई है’ की सफलता के बाद तेजाब, लोहा जैसी फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उनके अभिनय में वो उछाल नहीं मिले जो राम तेरी गंगा मैली में मिला था। इसके पीछे का कारण शायद यह भी हो सकता है कि दर्शकों को जिस तरह का मंदाकिनी का बोल्ड अवतार पहले देखने को मिला था वैसा दूसरी फिल्म में नहीं मिला। दूसरा कारण मंदाकिनी का नाम दाउद के साथ जुड़ना भी माना गया।

जब मंदाकिनी को लगा कि अब उनका करियर ढलान पर है तो उन्होंने फिल्मों से नाता तोड़ लिया और वो साल था सन 1996 उस दौर में मंदाकिनी की फिल्में एक के बाद एक करके बॉक्स ऑफिस पर पिटने लगीं थीं यह देख उन्होंने फिल्मों से हमेशा के लिए नाता तोड़ लिया।

आपको बतादें ऐक्ट्रेस मंदाकिनी इन दिनों फिल्मों की चकाचौंध से दूर अपने पति के साथ विवाहित जीवन व्यतीत कर रही हैं। उनकी शादी पूर्व बुद्धिस्ट मोंक डॉक्टर Dr. Kagyur T. Rinpoche Thakur के साथ हुई है और वे उनके साथ तिब्बत में योग की क्लास लेती हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राज कपूर की वो एक्ट्रेस जिसने बोल्ड सीन देकर तोड़ दिए सारे रिकार्ड, दाउद ने बर्बाद कर दिया चमकता करियर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.