scriptएक्ट्रेस Malaika Arora की बिल्डिंग में पाया गया कोरोनावायरस से ग्रस्त मरीज़, BMC ने सील की पूरी बिल्डिंग | Actress Malaika Arora Tuscany Apartment Found Cororanvirus Patient | Patrika News
बॉलीवुड

एक्ट्रेस Malaika Arora की बिल्डिंग में पाया गया कोरोनावायरस से ग्रस्त मरीज़, BMC ने सील की पूरी बिल्डिंग

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ( Malaika Aroroa ) के बिल्डिंग में पाया गया कोरोनावायरस ( Coronaviurs ) का मरीज़
बीएमसी ( BMC ) ने सुरक्षा के चलते सील किया टस्कनी अपार्टमेंट ( Tuscany Apartment ) को
बेटे अरहान खान ( Arhaan Khan ) संग रहती हैं मलाइका

Jun 11, 2020 / 08:05 am

Shweta Dhobhal

Malaika Arora's Apartment Found Covi-19 Patient

Malaika Arora’s Apartment Found Covi-19 Patient

नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharastra ) में कोरोनावायरस ( coronavirus ) तेजी से फैलता जा रहा है। मायानगरी मुंबई से रोज़ाना कई नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Aroroa ) के अपार्टमेंट में से कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का मरीज मिलने से हड़कप मच गया है। मलाइका मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित टस्कनी अपार्टमेंट ( Tuscany Apartment ) में रहती हैं। वायरस से ग्रस्त मरीज के मिलने के बाद बीमसी ने तुरंत कार्रवाही करते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया। मलाइका अपने बेटे अरहान ( Malaika son Arhaan Khan ) संग सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं।

लॉकडाउन के बीच अक्सर अपार्टमेंट में मलाइका संग उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) को भी देखा गया है। जो अक्सर उनके घर पर ही उनके साथ समय बीताते हुए नज़र आते हैं। वैसे आपको बता दें इससे पहले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ( Karan Johar ) और बोनी कपूर ( Boney Kapoor ) के घर में काम करने लोग कोरोनावायरस के संक्रमित पाए गए थे। वहीं अभिनेता विक्की ( Vicky Kaushal ) कौशल की बिल्डिग में भी एक ब्च्ची कोविड-19 से ग्रस्त पाईं गई थी। इस बिल्डिगं में विक्की के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स उस बिल्डिंग में रहते हैं। जब वह बच्ची ठीक होकर वापस आई तब विक्की और बिल्डिगं के कई लोगों ने तालियों को साथ बच्ची का स्वागत किया था।

 

दिल्ली और महाराष्ट्र ( Delhi and Maharashtra ) भारत के ऐसे दो राज्य हैं जिसमें कोरोनावायरस मरीज़ों ( Coronaviurs Patient ) के संख्या सबसे ज्यादा है। दिल्ली में 31,309 वायरस से ग्रस्त हैं। जबकि 905 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 11,861 लोग अपने घर ठीक होकर वापस चले गए हैं। महाराष्ट राज्य आज 3254 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 149 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल 94,041 लोग संक्रमण से ग्रस्त हैं। देशभर में 24 घंटे मं 9,985 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में देशभर अनलॉक जारी होने स्थिति हो भी खराब होती हुई नज़र आ रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्ट्रेस Malaika Arora की बिल्डिंग में पाया गया कोरोनावायरस से ग्रस्त मरीज़, BMC ने सील की पूरी बिल्डिंग

ट्रेंडिंग वीडियो