बांद्रा में स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा की यह तस्वीरें योगा क्लास के बाहर की हैं। क्लास से बाहर आते हुए एक्ट्रेस के हाथ में मैट दिखाई दिया। इस दौरान मलाइका काफी ग्लैमरस अंदाज में नज़र आई। वहीं कोरोना से खुद का बचाव करती हुई मलाइका मुंह पर मास्क पहने हुए भी नज़र आई। आपको बता दें कुछ समय पहले ही मलाइका कोरोनावायरस की चपेट में आ गई थीं। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने इस महामारी से जंग जीत ली थी। वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी कोविड-19 पॉजिटिव ( Arjun Kapoor Covid-19 Positive ) पाए गए थे।
इनाया के बालों को लंबे कराने के लिए Soha Ali Khan खिलाती हैं ये खास चीज
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ ( India’s Best Dancer ) को जज बनकर होस्ट कर रही थीं। हाल ही में मलाइका ने अपने सुपरहिट्स गानों मुन्नी बदनाम ( Munni Badnaam ), अनारकली ( AnarKali ), और छैया-छैया ( Chaiya Chaiya ) पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। जिसे देख सभी चौंक गए थे। सोशल मीडिया पर मलाइका के डांस और लुक ने काफी तारीफ भी बंटोरी थी।