लंदन में अक्षय कुमार से मिलने के लिए होटल के बाहर दिखी फैंस की भीड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, एक्ट्रेस लारा दत्ता ने जो तस्वीर शेयर की है। उसमें लारा संग अभिनेत्री करीना कपूर खान, आन्या सिंह, सोहा अली खान और कृतिका कामरा दिखाई दे रही हैं। फोटो में करीना कपूर हाथ में शराब का ग्लास पकड़े हुए कैमरे के समाने पोज दे रहे हैं। जिस देख साफ पता चलता है कि यह तस्वीर किसी पार्टी की है। फोटो को शेयर करते हुए लारा ने कैप्शन में लिखा है- “नवरात्रि का पहला दिन!! गर्ल पावर को सेलिब्रेट करना चाहिए। अर्थव्यवस्था को फिर से सुधारने के लिए व्यवसायों को सपोर्ट करना बेहद जरूरी है। भारत में कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां वह अपनी दोस्तों यानी कि सुपर लड़कियों के साथ काफी मस्ती करती हैं।” लारा की तस्वीर देख सोशल मीडिया पर जमकर बवाल शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने लारा की तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें खूब बुरा भला कहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा शर्म आनी चाहिए। हाथ में दारू का गिलास लिए सेलिब्रेट करते हुए ये लड़कियां नवरात्रि की बात कर रही हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि उम्मीद है नवरात्रि के दौरान वह शराब का सेवन नहीं करेंगी। वहीं एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड को पूरी तरह से बायकॉट करने की बात कह दी। आपको बता दें अभिनेत्री लारा दत्ता काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए है, लेकिन जल्द ही दर्शक उन्हें अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम में देखने वाले हैं।