यूट्यूब पर आरोप लगाते हुए एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने एक यूट्यूब चैनल ( Koeana serious allegations on youTube ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने उस यूट्यूब अकाउंट का स्क्रीनशॉट ( Koeana Shared youtube screenshots ) भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनका कहना है कि “इस यूट्यूब चैनल ने उनके नाम पर अशलील वीडियोज ( Koena Offensive videos shared on youtube channel ) शेयर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही वहीं एक्ट्रेस ने उन दो लोगों ( Koena Mention two people name ) के नाम भी बताए हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस यूट्यूब चैनल का स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए उन्हें ट्विटर पर जमकर फटकार लगाई है।
कोएना ने जो ट्वीट ( Koena Mitra Tweet ) किया है। उसमें उन्होंने इंस्टाग्राम ( Fake account on instagram ) पर बने उनके नाम पर फेक अंकाउट और यूट्यूब पर बने फेक अकाउंट ( Koena Youtube Fake Account ) की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। साथ ही ट्वीट करते हुए कोएना पूछा है कि “आपको लगता है कि यह फैन क्लब पेज है? क्या फैंस ऐसी तस्वीरें और वीडियोज अपलोड करते हैं? इन सब चीज़ों से उनकी इमेज खराब हो रही है। बता दें कोएना मित्रा टीवी के गेम शो ‘बिग बॉस 13’ ( Game show Bigg Boss 13 ) में दिखाई दी थीं। जहां उनका एक अलग ही अंदाज ( Koena looked different ) दिखाई दिया था। लेकिन वह शो में ज्यादा दिनों तक रह नहीं पाईं थी।