दरअसल, करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम ( Karisma Kapoor Instagram ) पर अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग एक तस्वीर पोस्ट की । जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। ये तस्वीर 90 के दशक की है। अब हुआ कुछ यूं कि लोलो ने फोटो पोस्ट तो कर दी। लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि ये तस्वीर कब और कहां ली गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने कैप्शन में लिखकर दी है। बेबो ने फोटो के नीचे कैप्शन में लिखा-‘मुझे बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है कि ये तस्वीर कौन सी फिल्म की है और इसे कब और कहा खींचा गया था। लेकिन सच में उस वक्त क्या एनर्जी हुआ करती थी। अक्षय कुमार को टैग करते हुए उन्होंने कहा क्या दिन थे वो।’ तस्वीर में दोनों ही ब्लैक एंड वाइट के आउटफिट पहने दिखाई दे रहे हैं। जिसमें दोनों का लुक काफी शानदार लग रहा है।
अब जब करिश्मा अपनी इस तस्वीर के बारें में भूल गई हैं। तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनकी तस्वीर को देख उनके फैंस जरूर उन्हें याद दिलाएंगे कि ये उनकी कौन-सी फिल्म हैं। फैंस भी कमेंट कर उन्हें फिल्म को याद करने में मदद कर रहे हैं। वैसे बता दें 90 के दशक की साल 1994 में आई फिल्म सुहाग ( Suhaag ), 1996 में फिल्म सपूत ( Sapoot ), 2001 में फिल्म ‘एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव’ ( Ek Rishta: The Bond Of Love ) के अलावा उन्होंने ‘हां मैंने प्यार किया है’ ( Haan Maine Pyar ), जैसी फिल्मों में एक साथ काम चुके हैं। वैस इन दिनों सभी स्टार्स अपने पुराने दिनों को याद कर अपनी थ्रोबैक तस्वीरों को फैंस संग शेयर कर रहे हैं।