विलेन बन एक्टर ने इंडस्ट्री में फैला दी थी दहशत, गंभीर बीमारियों के चलते हुआ था दर्दनाक अंत
उपेन पटेल ( Upen Patel )
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का नाम बॉलीवुड एक्टर उपेन पटेल ( Upen Patel ) संग भी जुड़ चुका है। दोनों ही 2014 के दौरान ‘बिग बॉस’ ( Bigg Boss ) के आठवें सीज़न में पहली बार मिले थे। जहां शो में ही दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया। शो से निकलने के बाद भी दोनों काफी लंबे समय तक साथ में रहे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों के बीच हुई लड़ाई के किस्से आए दिन खबरों में सुनने को मिलते थे।
‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कहने जा रहे हैं कॉमेडियन Kapil Sharma! वेब सीरीज़ के लिए लिया बड़ा फैसला
पर्ल वी पुरी ( Pearl V Puri )
टीवी के मशहूर अभिनेता पर्ल वी पुरी ( Pearl V Puri ) संग भी करिश्मा रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। करिश्मा का रिश्ता पर्ल संग भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। कुछ समय पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ है। बताया जा रहा है कि कमिटमेंट्स को लेकर ही कपल के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। करिश्मा पर्ल से शादी करना चाहती थीं, लेकिन पर्ल इस बात के लिए राजी नहीं थे। जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया।
बॉलीवुड में कर चुकी हैं डेब्यू
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ ( Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi ) से की थी। इसके बाद वह रियलिटी शो ‘ज़रा नच के दिखा’ ( Jara Nach Ke Dikha ), नच बलिए ( Nach Baliye ) और ‘झलक दिखला जा’ ( Jhalak Dikla Jaa ) में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बिग बॉस से काफी फेम और शोहरत मिली। यही नहीं वह फिल्म संजू से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं। ‘संजू’ ( Sanju ) में वह विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) और संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) तक स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं।