इसी बीच करीना का एक वीडियो सामने आया जिसमें में एक शख्स उन्हें विश करते हुए नज़र आ रहा है। करीना इस बात काफी चौंक जाती है, और पूछती हैं किस बात के लिए मुबारकबाद। तो वहां पर मौजूद सभी लोग कहते हैं इंस्टाग्राम। ये सुनकर करीना तुरंत रिएक्शन देते हुए कहती हैं वे कहती हैं कि “ताकि तुम लोग मुझे और ज्यादा परेशान करो।“
बता दें कि करीना कपूर खान काफी समय से सोशल मीडिया से दूर थी। उनका कहीं भी ऑफिशियल अंकाउट नहीं था। वहीं 6 मार्च को करीना ने सोशल मीडिया पर एंट्री लेकर सभी चौंका दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ ( Angrezi Medium ) और ‘लाल सिंह चड्ढा’ ( Laal Singh Chadda ) में भी दिखाई देंगी।