काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल ( Kajol twitter handel ) पर खुद के साथ एक चाय के कप की तस्वीर को शेयर किया है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-‘डायरी में लिखने के लिए तैयार हो जाइए और एक कप चाय मेरे साथ पीजिए। मैं जानना चाहती हूं कि आप लोग क्या-क्या कर रहे हैं। आइए और मेरे साथ गपशप कीजिए।’ उन्होंने कैप्शन में के अंत में अपने बेटे युग ( Kajol Son Yug ) को खूबसूरत तस्वीर लेने का क्रेडिट ( picture credit ) भी दिया है। इस पोस्ट को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि काजोल सोशल मीडिया के साथ अपने फैंस ( interaction with fans ) संग जुड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
बता दें इसके अलावा काजोल ने हाल ही में ट्विटर पर #AskKajol के जरिए फैन्स से बातचीत की थी। इस दौरान एक फैन ने फनी वे में उनसे पूछा कि, ‘लॉकडाउन में कितनी बार अजय देवगन ने आपके लिए खाना बनाया है? तो काजोल ने इसका मजेदार जवाब दिया कि, ‘मैंने अजय को कई बार खाना बनाने के लिए कहा, लेकिन अभी तक वह किचन में नहीं गए हैं। ‘वहीं काजोल के बेटे युग की बात करें तो उन्हें फोटोग्राफी ( Kajol son like photography ) का बेहद शौक है। वह अक्सर अक्सर अपने पिता अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की भी कई तस्वीरे क्लिक कर चुके हैं। जिन्हें काजोल कई बार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।