जया बच्चन ने नव्या के लेटेस्ट पॉडकास्ट एपिसोड में रिलेशनशिप के बार में बात की थी। जया बच्चन ने सलाह भी दी थी कि- बात मेरी जनरेशन की हो या श्वेता की हम लोग इस विषय में सोच भी नहीं सकते थे। लेकिन नव्या के उम्र में बच्चे जब इस अनुभव से गुजरते हैं तो कही न कही अपने आप में गिल्टी फील करते हैं। ये देखकर मुझे काफी बुरा लगता है,
बॉलीवुड की ताजा खबरें मुझे लगता है कि आजकल बच्चों में फीलिंग्स और रोमांस की कमी है इसलिए मुझे लगता है कि आजकल के बच्चों को अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए जो हमेशा उनका साथ दे क्योंकि एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी है। जया बच्चन ने आगे कहा कि शादी के बाद प्यार तो एक दिन खिड़की के रास्ते बारह चला जाता है।
यह भी पढ़ें
‘पंचायत-3’ का इंतजार हुआ खत्म, OTT पर पहले सीजन के 4 साल पूरे होने पर मिला इशारा
नव्या के पॉडकास्ट में उनकी मां श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं। उन्होंने जया बच्चन की बातों के बीच बोलै कि- हां मुझे भी लगता है कि- जिंदगी बहुत छोटी है इसके लिए आगे बढ़ें। दोस्ती में अगर फीलिंग्स आ रही हैं। तो उसे अपना लाइफ पार्टनर बना लेना चाहिए। इससे आपके दोस्ती का बॉन्ड खराब नहीं बल्कि और मजबूत बन जाएगा।